SINGRAULI : कोतवाली क्षेत्रांतर्गत गनियारी चौराहे पर खड़ी एक बाइक के दोनों पहिये चोर खोल ले गये हैं। लोगों का ध्यान तब उधर गया, जब काफी देर बाद भी बाइक ले जाने के लिए कोई नहीं पहुंचा। स्थानीय लोगों की मानें तो बाइक क्रमांक एमपी 66 एमई 8789 गनियारी चौराहे पर मंगलवार की शाम को लगभग साढ़े 7 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा खड़ी की गई थी। एक घंटे बाद बाइक के दोनों पहिए गायब थे। लोगों ने समझा की टायर खराब हो गये होंगे लेकिन दूसरे दिन भी जब बाइक बगैर पहिए की खड़ी मिली तो चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। पुलिस की सक्रियता पर सवाल सभी एक-दूसरे से पूछताछ कर संदिग्ध बाइक का पता लगाने में जुटे रहे लेकिन पता नहीं चल सका है। गौरतलब है कि बाइक चोरी के मामले बढ़ रहे हैं। चोर कई जगहों पर खड़ी बाइकों पर हाथ साफ कर चुके हैं। जिसके कारण SINGRAULI पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े होने लगे हैं। हौसला बुलंद चोर शिवधाम मंदिर के सामने खड़ी बाइक उड़ाने में कामयाब हो गये है। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को बाइक चोरी होने की सूचना दी है। SINGRAULI पुलिस अब चोरों की तलाश में जुटी हुई है। पीड़ित राज द्विवेदी ने शिकायती आवेदन में कहा है कि 29 अक्टूबर की दोपहर में वह शिवधाम मंदिर के सामने बाइक क्रमांक एमपी- 19 एमजी 9487 खड़ी करके पूजा करने गया था। पांच मिनट बाद जब बापस लौटा तो बाइक गायब थी। कुछ देर तक यह सोचकर खड़ा रहा कि शायद भूलवश कोई लेकर चला गया होगा लेकिन जब बाइक लेकर कोई नहीं आया तो कोतवाली प्रभारी सहित उनके हमराहों को फोन कर सूचना दी। SINGRAULI पुलिस शिकायत आवेदन लेकर बाइक की तलाश में जुटी है। Singrauli : नवानगर के महुआमोड में हुआ हादसा, ट्रेलर के कारण बाइक सवार की मौत केरल में आतिशबाजी के दौरान पटाखों में विस्फोट, 150 से ज्यादा लोग घायल हमारी अन्य खबर पढ़ने और देखने के लिए हमारे व्हाट्सएपग्रुप में आज ही जुड़िये और पाइये हर मिनिट ताजा खबर