मनोरंजन

Bride Will Not Wear Lehenga: पंजाब में दुल्हन अब नहीं पहनेगी लहंगा, लेट हुई बारात तो देना पड़ेगा इतना जुर्माना

Bride Will Not Wear Lehenga : वड़ास ग्राम पंचायत ने शादियों(wedding) में दुल्हन का लहंगा पहनने और दोपहर 12 बजे के बाद बारात में पहुंचने पर जुर्माने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा, बढ़ती महंगाई के कारण अमीरों(the rich) के रीति-रिवाज गरीब परिवारों(poor families) पर बोझ बनते जा रहे हैं. साथ ही पंचायत ने बधाई देने वालों का रेट भी तय कर दिया है।

Kapurthala Panchayat Marriage Rules : पंजाब के कपूरथला जिले की वड़ास पंचायत ने सामाजिक कुरीतियों पर लगाम लगाने के लिए शादी की रस्मों को लेकर नए नियम पेश किए हैं. खासतौर पर विवाह में किसी भी तरह का नशा करने वालों के लिए यह ठीक नहीं रहेगा।

इस पंचायत ने सर्वसम्मति से कहा है कि अब गुरुघर में दुल्हनें (brides)लहंगा नहीं पहनेंगी. इसी समय दोपहर 12 बजे से पहले राउंड भी होंगे। वहीं बारात में बारात के 12 बजे से ज्यादा देर होने पर लड़कों पर 11 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया जाएगा.

पंजाब में दुल्हन अब नहीं पहनेगी लहंगा, 12 बजे से लेट हुई बारात तो देना होगा  11 हजार जुर्माना | Punjab, the bride will no longer wear lehenga,the  procession is delayed from

Bride Will Not Wear Lehenga : सामाजिक सुधार पर निर्णय

Bride Will Not Wear Lehenga : शादी के बाद जब दुल्हन मामा के घर मामा के घर आती है तो कभी-कभी उसकी ससुराल भी आ जाती है। पंचायत ने इस पर रोक भी लगा दी है। पंचायत ने आदेश जारी किया है कि अब दुल्हन के साथ सिर्फ परिवार वाले ही जा सकते हैं। इसके अलावा अगर एक भी व्यक्ति बेवजह आता है तो पंचायत इस स्थिति में 11 हजार रुपये जुर्माना भी वसूलेगी.

Bride Will Not Wear Lehenga : ‘लंगर को टिफिन बॉक्स में ले जाने पर रोक’

नए नियम के तहत अब लंगर से लेकर टिफिन बॉक्स तक लंगर ले जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है, अगर कोई ऐसा करता पाया जाता है तो उस पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाता है,

Kushinagar:रात में लिए सात फेरे, सुबह ससुराल जाने से दुल्हन का इंकार,  प्रेमी के साथ रहने पर अड़ी - Wedding Procession Returned Without A Bride In  Kushinagar - Amar Ujala Hindi News

साथ ही सजा के तौर पर उसे 2 महीने के लिए गुरुघर में शामिल होने के लिए बाध्य किया जाता है. वहीं अगर कोई सरपंच, नंबरदार, मुखिया या समिति सदस्य टिफिन बॉक्स में लंगर ले जाने का दोषी पाया जाता है तो उसे 10 हजार रुपये की जगह 30 हजार रुपये जुर्माना देना होगा साथ ही तीन महीने की सेवा भी करनी होगी.

Bride Will Not Wear Lehenga : ‘नशे पर बैन-बधाई के रेट फिक्स’

पंचायत ने दवा विक्रेता पर 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। वहीं अगर कोई किन्नर शादी के मौके पर बधाई लेने आता है तो किन्नर को 5100 रुपये और ढोंगी को 1100 रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा गांव में जोर्दा, तंबाकू और खैनी की बिक्री प्रतिबंधित है।

Bride Will Not Wear Lehenga: पंजाब में दुल्हन अब नहीं पहनेगी लहंगा, लेट हुई बारात तो देना पड़ेगा इतना जुर्माना
photo by google

Also Read –  Cement – मकान बनाने खुशखबरी, घट गए सरिया, सीमेंट सहित इन चीजों के दाम

Also Read – Maruti Alto फिर अपने नए अंदाज में,फीचर्स के साथ लुक भी है बहुत जबरदस्त,देखिए

Also Read – Taarak Mehta – नहीं रही दया बैन

Also Read – पांच साल में भी 63 करोड़ के निर्माण कार्य ठण्डे बस्ते में

Important  अपने आसपास की खबरों को तुरंत पढ़ने के लिए एवं ज्यादा अपडेट रहने के लिए आप यहाँ Click करके हमारे App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।

सुलेखा साहू

समाचार संपादक @ हुड़दंग न्यूज (दबंग शहर की दबंग खबरें) समाचार / लेख / विज्ञापन के लिए संपर्क कीजिये-  hurdangnews@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button