---Advertisement---

betee bachao betee padhao – बेटी पड़ाओ बच्चाव… केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर नहीं लिख हिंदी

शुलेखा साहू
By
On:

फिलहाल धार जिले के एक स्कूल का मामला है जहां केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर पहुंची थी और वह बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ betee bachao betee padhao नहीं लिख सकी । लिहाजा अब सोशल मीडिया पर किरकिरी हो रही है।

आपको बता दे की सावित्री ठाकुर धार लोकसभा सीट से सांसद है और केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री भी इनको बना दिया गया है। पहली बार यह केंद्र में मंत्री बनी है जहां धार जिले के ब्रह्मा कुंड स्कूल में वह स्कूली बच्चों का स्वागत करने पहुंची थी। दाखिले के बाद पहली बार यह बच्चे स्कूल पहुंचे थे और इसको लेकर बच्चों का भव्य स्वागत भी किया जा रहा था ।

इस दौरान बेटी को स्कूल तक लाने के लिए मैडम मंत्री स्कूल बोर्ड पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ betee bachao betee padhao का संदेश लिखने का प्रयास किया लेकिन नहीं लिख पाई। महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर बोर्ड पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नहीं लिख पाई उन्होंने बोर्ड पर लिखा बेटी पढ़ाओ बच्चाव अब इसका पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

खुद को 12वीं पास बताई

अगर खुद सावित्री ठाकुर की बात करें तो उनके चुनावी हलफनामें में वह खुद को 12वीं पास बताई हैं और धार लोकसभा सीट से दूसरी बार सांसद बनी है हालांकि परिवार का राजनीति से दूर-दूर तक वास्ता नहीं है पति किसान है और पिता सरकारी कर्मचारी।

बेटी पड़ाओ बच्चाव... केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर नहीं लिख हिंदी
बेटी पड़ाओ बच्चाव… केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर नहीं लिख हिंदी
For Feedback - feedback@hurdangnews.in
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment