bridal Payal Designs: पैरों की खूबसूरती बढ़ा देगी पायल की ये नई डिजाइन, देखें तस्वीर

bridal Payal Designs :अपने पैरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए उनके साइज के अनुसार पायल के डिजाइन चुनें। इसके लिए आपको लेटेस्ट ट्रेंडिंग डिजाइन्स का ही चयन करना चाहिए।

ट्रेडिशनल लुक को पूरा करने में ज्वेलरी अहम भूमिका निभाती है। बीच-बीच में हम नेकलेस और इयररिंग्स पहनते हैं, लेकिन पैरों की खूबसूरती को दोगुना करने के लिए आप पायल के साथ-साथ पायल भी पहन सकती हैं। आपको पायल के कई डिजाइन मिल जाएंगे,

photo by google

लेकिन अपने पैरों के आकार के अनुसार डिजाइन का चयन आपको बेहद खूबसूरत लुक दे सकता है। इसलिए आज हम आपको पायल के कुछ नए डिजाइन दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें आप किसी भी फंक्शन में या हर रोज पहनकर अपना मेकअप पूरा कर सकती हैं।

1-कुन्दन bridal Payal Designs

आजकल कुंदन डिज़ाइन बहुत ट्रेंड में हैं और खासकर नई दुल्हनें ऐसी फैंसी लुक वाली पायल पहनना पसंद करती हैं। इस तरह की पायल आपको साड़ी के साथ बेहद खूबसूरत दिखने में मदद कर सकती है। इसे फैंसी लुक देने के लिए आप इस पर मोती लगा सकती हैं।

 2-फैंसी bridal Payal Designs

आप कई परतों वाली चांदी की पायल आसानी से पा सकती हैं। इस तरह की पायल पर आप अपनी पसंद का स्टोन भी लगवा सकती हैं। आपको बता दें कि इस तरह की पायल आप किसी भी शादी या इवेंट में पहन सकती हैं।

source by google

3-पुष्प bridal Payal Designs

अगर आप अपने पैरों में हैवी डिजाइन वाली पायल पहनना चाहती हैं, तो इस तरह की फ्लोरल डिजाइन वाली पायल अपने पैरों में पहन सकती हैं। इस तरह की पायल में आपको मैरून और हरा रंग देखने को मिलेगा। यह भी पढ़ें: पायल का यह डिजाइन आपके पैरों की खूबसूरती बढ़ा देगा,

bridal payal design 

4-काले मोती bridal Payal Designs

हम अपने पैरों में काला धागा पहनते हैं, लेकिन इसे पहनना हर किसी को पसंद नहीं होता। इसके लिए वे काले मोतियों से बनी पायल पहनती हैं। इसके लिए आपको केवल सिंगल लेयर डिज़ाइन ही चुनना चाहिए। इससे सिंपल लुक देने में मदद मिलेगी.

source by google

5-पर्ल bridal Payal Designs

वैसे तो सबसे ज्यादा सिल्वर और आर्टिफिशियल डिजाइन की पायल हम पहनना पसंद करते हैं, लेकिन आप चाहें तो फैंसी और पार्टी वियर लुक के लिए पर्ल यानी मोती वाले डिजाइन की खूबसूरत पायल को पैरों में पहन सकते हैं।

photo by google

Singrauli : नवानगर के महुआमोड में हुआ हादसा, ट्रेलर के कारण बाइक सवार की मौत

केरल में आतिशबाजी के दौरान पटाखों में विस्फोट, 150 से ज्यादा लोग घायल

हमारी अन्य खबर पढ़ने और देखने के लिए हमारे व्हाट्सएपग्रुप में आज ही जुड़िये और पाइये हर मिनिट ताजा खबर

Exit mobile version