Latest Sandals Design : अपने लुक में जान डालने के लिए आउटफिट के डिजाइन के अनुसार ही सैंडल चुनें। इसके लिए आपको हील्स या फ्लैट फुटवियर में कई डिजाइन देखने को मिलेंगे।
आजकल स्टाइलिश लुक पाने के लिए आपको कई चीजें मिल जाएंगी। अगर आप किसी त्योहार के लिए तैयार होती हैं तो स्टाइलिंग पर ज्यादा ध्यान देने लगती हैं। एक्सेसरीज के अलावा सही सैंडल चुनना भी बहुत जरूरी है।
बकरीद आ रही है और इस मौके पर ज्यादातर शरारा या सलवार-सूट पहना जाता है. इसके अलावा जूतों में अलग-अलग तरह के सैंडल पहने जा सकते हैं। तो आइए देखते हैं कुछ नए और लेटेस्ट डिजाइन। साथ ही हम आपको बताएंगे उन्हें स्टाइलिश लुक देने के आसान टिप्स-
फ्लैट सैंडल
अगर आपको हील्स पहनना पसंद नहीं है, तो आप इस तरह के एम्ब्रायडरी वर्क वाले स्ट्रैप डिजाइन वाले कई तरह के सैंडल पा सकती हैं। ऐसे फंक्शनल फ्लैट आपको बाजार में 400 रुपये में मिल जाएंगे। इस तरह के सैंडल को आप एंकल लेंथ पैंट के साथ पहन सकती हैं।
फैंसी हील्स
अगर आप अपनी हाइट से ज्यादा लंबी दिखना चाहती हैं तो इस तरह की हाई हील्स को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपको अलग-अलग रंग और कढ़ाई का काम देखने को मिलेगा। ट्रांसपेरेंट स्ट्रैप पर आपको कई रंग भी दिखेंगे. ज्यादातर काला, सुनहरा और चांदी रंग पसंद किया जाता है।
कढ़ाई वर्क सैंडल
आजकल पंजाबी जूती को ट्रेडिशनल लुक के साथ पहनना काफी लोकप्रिय हो गया है। इसमें आपको तरह-तरह की कढ़ाई का काम, मोती का काम, मोती के डिजाइन देखने को मिलेंगे। ऐसे जूते आपको बाजार में 300 रुपए में मिल जाएंगे।