Organza Suit Design : इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी ड्रेसेज दिखाएंगे जिन्हें आप कई खास मौकों पर पहनकर स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। शादी हो या कोई खास पार्टी इस दौरान महिलाएं या तो लहंगा पहनती हैं
या फिर साड़ी, लेकिन अगर आप कुछ नया ट्राई करने की सोच रही हैं तो आप इन ऑर्गेंजा ड्रेसेज का चुनाव कर सकती हैं। हम आपको ऑर्गेना ड्रेस के कुछ नवीनतम डिज़ाइन दिखाएंगे जो आपको स्टाइलिश लुक देंगे और ऐसी ड्रेस में दिखेंगे कुछ अलग
स्लीवलेस ओर्गंज़ा ड्रेस
स्टाइलिश लुक के लिए आप इस तरह की स्लीवलेस ऑर्गेना ड्रेस चुन सकती हैं। यह ड्रेस पिंक कलर की है और स्लीवलेस है। इस तरह की ड्रेस आप किसी भी इवेंट या शादी में पहन सकती हैं। इस तरह के आउटफिट के साथ आप सैंडल को जूते की तरह पहन सकती हैं। अगर आपकी हाइट छोटी है तो आप इस ड्रेस की हील्स ट्राई कर सकती हैं। ये ड्रेस आपको कई कलर ऑप्शन में मिल जाएंगी जिन्हें आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से 1000 रुपये तक में खरीद सकती हैं
फ्लोरल ओर्गंज़ा ड्रेस
इन दिनों फ्लोरल प्रिंट काफी ट्रेंड में है और अगर आपको फ्लोरल प्रिंट ड्रेसेस पसंद हैं तो आप इस तरह की फ्लोरल ऑर्गेंजा ड्रेस चुन सकती हैं। इस तरह के आउटफिट के साथ आप इस आउटफिट के हिसाब से पेयर या मैचिंग फ्लैट्स पहन सकती हैं। इस तरह की ड्रेस आपको कई कलर ऑप्शन में मिल जाएगी जिसे आप मार्केट में या ऑनलाइन 1200 रुपये तक में खरीद सकती हैं।
खादी प्रिंट ड्रेस
अगर आप रॉयल लुक चाहती हैं तो इस तरह की खादी प्रिंट ड्रेस चुन सकती हैं। इस तरह की ड्रेस आपको कई कलर ऑप्शन में मिल जाएगी। इस ड्रेस के साथ आप चोकर पहन सकती हैं और ईयररिंग्स भी इस ड्रेस के साथ पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। यह ड्रेस आपको ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन भी मिल जाएगी, आप इस ड्रेस को 1500 रुपये तक सस्ते में खरीद सकते हैं।