ये Bangles designs पंजाबी लुक को पूरा करेंगे, देखें डिजाइन

Bangles designs: अपने हाथों को खूबसूरत लुक देने के लिए चूड़ी सेट बनवाते समय कलर कंट्रास्ट का खास ख्याल रखें। इसके लिए ऐसे डिजाइन चुनें जो लेटेस्ट फैशन के हों।

हर लुक को खास बनाने के लिए हम उसे बहुत सोच-समझकर स्टाइल करना पसंद करते हैं। इसी वजह से कपड़ों से लेकर ज्वेलरी तक के डिजाइन चुनते समय कपड़ों के कलर कंट्रास्ट पर खास ध्यान दिया जाता है। हाथों की बात करें तो ट्रेडिशनल लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए हम चूड़ियां पहनते हैं।

photo by google

लोहड़ी का त्यौहार आ रहा है और इस मौके पर पंजाबी लुक कैरी किया जाता है। तो चलिए आज हम आपको कुछ खास चूड़ियों के डिजाइन दिखाएंगे जिन्हें आप पंजाबी लुक के साथ आसानी से कैरी कर सकती हैं। हम आपको इनके सेट बनाने के आसान टिप्स भी बताएंगे।

1-हरी Bangles designs

हरी चूड़ियां लगभग हर तरह के आउटफिट के साथ अच्छी लगती हैं। इस तरह के बैंगल सेट में आप चौड़े और पतले चूड़ी सेट को कस्टमाइज कर सकती हैं। इसके लिए आपको सुनहरे रंग का ब्रेसलेट सेट चुनना होगा।

photo by google

2-बहुरंगी Bangles designs

लाइट कलर से लेकर डार्क शेड्स की ड्रेस के साथ मल्टी कलर बैंगल सेट अच्छे लगेंगे। इस तरह की चूड़ी के साथ आप पतली डिजाइन वाली चमकदार चूड़ी भी पहन सकती हैं। मल्टी कलर चूड़ियों में आपको मीडियम चौड़ाई की चूड़ियों के कई डिजाइन मिल जाएंगे। भारी हाथों पर ऐसा डिजाइन बेहद खूबसूरत लगेगा।

3-मोती वर्क Bangles designs

अगर आप नाज़ुक और सिंपल डिज़ाइन वाली चूड़ियाँ पहनना चाहती हैं, तो आप मोती कंगन के साथ हल्के रंग के कॉम्बिनेशन में इस तरह के चूड़ी सेट को चुन सकती हैं और इसे लगभग हर तरह के लुक के साथ पहन सकती हैं। वहीं, अगर आपकी हाल ही में शादी हुई है, तो ऑफ व्हाइट के बजाय पीच या गुलाबी रंग चुनें। यह भी पढ़ें: ट्रेडिशनल लुक के साथ लगेंगे ये चूड़ियां सेट, देखें नए डिजाइन

4-लाल Bangles designs

अगर आप लोहड़ी के लिए ब्राइट और बोल्ड लुक चुनती हैं तो इस तरह की लाल वेलवेट या मैट चूड़ियां चुन सकती हैं। मैट डिजाइन चूड़ियों के साथ आप हैवी मिरर वर्क डिजाइन वाली चूड़ियां जोड़कर इसे सेट के तौर पर पहन सकती हैं। इसके अलावा आप चाहें तो हरे रंग की चूड़ियां डालकर भी सेट बना सकती हैं।

5- मोती Bangles designs

पर्ल वर्क बैंगल सेट में आपको काफी वैरायटी मिलेगी। आपको हेवी ड्यूटी और लाइट ड्यूटी डिज़ाइन भी मिलेंगे। आजकल फैशन इंडस्ट्री में मोती का काम काफी चलन में है और यह चलन आप कपड़ों के साथ-साथ आभूषणों में भी देख सकते हैं। अच्छी बात यह है कि अगर आप सिंपल आउटफिट के साथ हैवी पर्ल वर्क चूड़ी सेट पहनेंगी तो आपको बेहद ग्रेसफुल लुक मिलेगा।

6-नायरा Bangles designs

स्टोन वर्क हमेशा फैशन में रहता है और इन दिनों आप फैशन इंडस्ट्री में हर जगह स्टोन वर्क का ट्रेंड देख सकते हैं। ज्वेलरी में स्टोन वर्क भी काफी लोकप्रिय है और बाजार में आपको पर्ल स्टोन वर्क वाली चूड़ियों के कई डिजाइन मिल जाएंगे।

PHOTO BY GOOGLE

Singrauli : नवानगर के महुआमोड में हुआ हादसा, ट्रेलर के कारण बाइक सवार की मौत

केरल में आतिशबाजी के दौरान पटाखों में विस्फोट, 150 से ज्यादा लोग घायल

हमारी अन्य खबर पढ़ने और देखने के लिए हमारे व्हाट्सएपग्रुप में आज ही जुड़िये और पाइये हर मिनिट ताजा खबर

Exit mobile version