---Advertisement---

Fire Incident – 42 भारतीयों की मौत, विदेश राज्य मंत्री रवाना

शुलेखा साहू
By
On:

Fire Incident – कुवैत के मगाफ शहर में हुई आगजनी की घटना के बाद अब भारतीय श्रमिकों के शव भारत लाने की तैयारी की जा रही है।

भारत वापस लाने के लिए विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह  कुवैत के लिए रवाना हो गए हैं उन्होंने रवाना होने से पहले कहा कि हमने कल शाम प्रधानमंत्री के साथ बैठक की थी जैसे ही हम वहां पहुंचेंगे स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो जाएगी।

Fire Incident  ज्यादातर पीड़ित जलने के शिकर हुए हैं और कुछ के शव इतने जल गए हैं कि उसकी भी पहचान नहीं हो पा रही है।
Fire Incident आपको बता दे कि पीड़ितों की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट किया जा रहा है तो वहीं वायु सेवा का विमान भी तैयार है जैसे ही शव की पुष्टि हो जाएगी परिजनों को सूचित कर दिया जाएगा और वायु सेवा का विमान शव को वापस लेकर भारत आ जाएगा। एक आंकड़े के अनुसार इसमें कुछ 48 लोगों की मौत हुई है तो इनमें से 42 भारतीय बताए जा रहे हैं।
Fire Incident - 42 भारतीयों की मौत, विदेश राज्य मंत्री रवाना
Fire Incident – 42 भारतीयों की मौत, विदेश राज्य मंत्री रवाना
For Feedback - feedback@hurdangnews.in
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment