ज्वैलरी

Jhumka Design – साड़ी में ईयररिंग्स आपको बनाएंगे आकर्षक

Jhumka Design – अगर आप भी साड़ी में इयररिंग्स पहनना चाहती हैं तो हम आपको कई सारे फैशन टिप्स देने जा रहे हैं । जिसके कारण आप हियरिंग में काफी आकर्षक दिखेंगे,  न केवल इयररिंग से आप खूबसूरत दिखेंगे बल्कि अन्य लोग आपकी तारीफ भी करेंगे।

कई खास मौकों पर महिलाएं साड़ी या गाउन पहनना पसंद करती हैं और यह लुक आपको बेहद स्टाइलिश भी दिखाता है, लेकिन कई बार ऐसा भी होता है जब महिलाओं को ड्रेस तो पसंद होती है लेकिन वह इसके साथ किस तरह की ज्वेलरी पहनें इसे लेकर कंफ्यूज रहती हैं।

Jhumka Design - साड़ी में ईयररिंग्स आपको बनाएंगे आकर्षक

Jhumka Design –  सोने की बालियाँ

अगर आप सिंपल साड़ी पहन रही हैं तो इस तरह के ईयररिंग्स ट्राई कर सकती हैं। ये झुमके सुनहरे रंग के हैं और इन झुमकों पर मोती और दर्पण का काम किया गया है। ये ईयररिंग्स साड़ी के साथ परफेक्ट लगेंगे। आप इन इयररिंग्स को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगहों से कम से कम 400 रुपये में खरीद सकते हैं आप किसी अन्य आउटफिट के साथ मैचिंग ईयररिंग्स भी पहन सकती हैं। ये ईयररिंग्स आपको बाजार में आसानी से मिल जाएंगे जिन्हें आप सस्ते दामों में खरीद सकती हैं। इस तरह के ईयररिंग्स आपको ऑनलाइन भी कई ऑप्शन में मिल जाएंगे।

Jhumka Design –   बालियाँ

इस तरह के फ्लावर इयररिंग्स भी काफी ट्रेंड में हैं और अगर आप गाउन पहन रही हैं तो अपने आउटफिट के साथ मैचिंग इयररिंग्स पहन सकती हैं। ये झुमके फूलों के आकार में हैं और नीचे मोती लगे हुए हैं। इस प्रकार, आपको बाजार में मनके बालियां आसानी से मिल जाएंगी जिन्हें आप सस्ते दामों पर खरीद सकते हैं। ये ईयररिंग्स आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह 300 रुपये में मिल जाएंगे।

Jhumka Design –  चांदी के झुमके

अगर आप नया लुक चाहती हैं तो अपने आउटफिट के साथ मैचिंग ईयररिंग्स पहन सकती हैं। ये झुमके छोटे हाथी के आकार में डिजाइन किए गए हैं और इन पर मोती का काम भी है। ये ईयररिंग्स आपको बाजार या ऑनलाइन दोनों जगहों पर आसानी से मिल जाएंगे और आप इन्हें इन दोनों ही जगहों पर 300 रुपये तक में खरीद सकते हैं।

दमदार बैटरी बैकअप के साथ टेक वर्ल्ड मे धूम मचा रहा Realme C63, कीमत बेहद कम

Panchayat Season 3 का इंतजार हुआ ख़त्म, इस दिन हो रही रिलीज़

 

Jhumka Design - साड़ी में ईयररिंग्स आपको बनाएंगे आकर्षक
Jhumka Design – साड़ी में ईयररिंग्स आपको बनाएंगे आकर्षक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Pushpa 2 Movie Review देवेंद्र फडणवीस बने महाराष्ट्र के CM भारत के अलग-अलग राज्यों में मंगलसूत्र के प्रकार (Types Of Mangalsutra In India) अलग-अलग राज्यों में मंगलसूत्र को नए-नए नाम से जाना जाता है। ट्रेंड में है दुल्हन की गोल्ड नाथ डिजाइन बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेन्द्र शास्त्री पहुंचे अनंत अम्बानी के शादी में, देखे PHOTO बारिश होते ही मोर दिखने लगे बेहद खूबशूरत organza suit design जानिए अनामिका अंबर के बारे में बकरीद पर लगाएं मेहंदी डिजाइंस, टिक जाएंगी लोगों की निगाहें