Kundan jhumka design : अगर आप भी फेस्टिव सीजन के लिए गोल्ड झुमका डिजाइन ढूंढ रही हैं तो इस आर्टिकल पर एक नजर जरूर डालें। त्योहारों का मौसम आ गया है और महिलाओं ने अपने लिए खरीदारी शुरू कर दी है।
इस फेस्टिव सीजन में महिलाएं डिजाइनर वियर के साथ-साथ ज्वैलरी खरीदने से भी नहीं कतराती हैं। ऐसे में महिलाएं इस मौसम में सबसे ज्यादा ईयररिंग्स की खरीदारी करती हैं। बाजार में आपको तरह-तरह के ईयररिंग्स के डिजाइन मिल जाएंगे,
1 -चांदबाली Kundan jhumka design
चांदबाली इन दिनों फैशन में है और महिलाओं में इस तरह के ईयररिंग्स पहनने का अलग ही क्रेज है। बाजार में आपको आम और डिजाइनर दोनों ही तरह की चांद बालियों की अच्छी वैरायटी मिल जाएगी। लेकिन इन दिनों चांद ईयररिंग्स का झुमका लुक भी काफी ट्रेंड में है। इसमें आपको कई तरह के डिजाइन मिलेंगे जिन्हें आप साड़ी, लहंगा और सलवार कमीज के साथ कैरी कर सकती हैं।
इसमें आपको छोटे और लंबे दोनों डिजाइन मिलेंगे। आप मौके के हिसाब से ईयररिंग्स चुन सकती हैं। इसमें आपको सोने के साथ मोती और कुंदन का काम भी मिलेगा।
2- शॉर्ट Kundan jhumka design
छोटे ईयररिंग्स भी आपके एथनिक लुक में चार चांद लगा सकते हैं। खासतौर पर अगर आप ज्यादा भारी और भड़कीले ईयररिंग्स नहीं पहनना चाहती हैं तो छोटी झुमकी डिजाइन आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है।
इस तरह के ईयररिंग्स में आपको कई डिजाइन मिल जाएंगे। सलवार को कमीज और साड़ी के साथ भी पहना जा सकता है। छोटे ईयररिंग्स को सिर्फ त्योहारों के मौके पर ही नहीं बल्कि रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए भी कैरी किया जा सकता है।
बाजार में आपको आर्टिफिशियल छोटे इयररिंग्स महज 40 रुपये से लेकर 150 रुपये तक में मिल जाएंगे।
3-लंबी Kundan jhumka design
अगर आपको भारी दिखने वाले ईयररिंग्स पसंद हैं तो बाजार में ईयररिंग्स के कई डिजाइन उपलब्ध हैं। इस तरह के ईयररिंग्स में लेयर डिजाइन पहले से ही काफी मशहूर हैं। इस समय भी यह ट्रेंड में है और इसमें आपको कई तरह के वेरिएशन देखने को मिलेंगे।
इसके अलावा कंधों से ज्यादा लंबे पेंडेंट वाले ईयररिंग्स भी फैशन में हैं और लंबी गर्दन वाली महिलाओं पर इस तरह के ईयररिंग्स बहुत अच्छे लगते हैं। आप इन्हें सिंपल सलवार सूट के साथ कैरी करके बहुत अच्छा लुक पा सकती हैं।
मार्केट में आपको हैवी ईयररिंग्स 300 से 500 रुपए तक में मिल जाएंगे।
4-सिंपल Kundan jhumka design
सामान्य झुमकी डिज़ाइन में आपको छोटी, लंबी और मीडियम सभी तरह की डिज़ाइन मिल जाएंगी। इन्हें आप एथनिक ही नहीं बल्कि वेस्टर्न लुक के साथ भी कैरी कर सकती हैं। वे बहुत अच्छे लगते हैं और ले जाने में आसान होते हैं। ये ईयररिंग्स आपको बाजार में 50 से 250 रुपए तक मिल जाएंगे।
5-स्टोन वर्क Kundan jhumka design
क्या आपको इयररिंग्स में स्टोन वर्क पसंद है? अगर हां तो इस बार ट्राई करें स्टोन वर्क कुंदन झुमके। यह झुमके देखने में बेहद ही सुंदर लगते हैं। फोटो में दिखाए गए झुमके कुंदन और स्टोन से बने हैं, जिस पर नीचे की तरफ पर्ल हैंगिंग्स लगी हैं।