Bada Pav Girl लोगों को बना रही है बेवकूफ, महीने की कमाई है लाखों रुपए
Bada Pav Girl : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बड़ा पाव गर्ल सुर्खियों पर है अक्सर अपने फेसबुक इंस्टाग्राम में इसके वीडियो वायरल होते हुए देखा होगा हालांकि अब बड़ा पाव गर्ल की पूरी पोल खुल गई है और आपको वडा पाव गर्ल की कमाई का अंदाजा भी नहीं होगा।
Bada Pav Girl : बिग बॉस में एंट्री
हालांकि वडा पाव से बिग बॉस ओटीटी प्लेटफॉर्म तक पहुंचाने के सफर के बीच काफी कठिनाइयों का इस लड़की को सामना करना पड़ा। आपको बता दे की लड़की का नाम चंद्रिका गिरा दीक्षित है जो कि दिल्ली में वडा पाव की दुकान लगाती है अब बड़ा पाव बनाना छोड़ दिया बिग बॉस ott के तीसरे सीजन पर नजर आ रही है हालांकि लोग चंद्रिका गेरा दीक्षित के स्टाल पर बड़ा पाव खाते हैं जिसकी कीमत बेहद है, लेकिन लोग बताते हैं कि बड़े पांव में कोई भी स्वाद नहीं है।
Bada Pav Girl : सोशल मीडिया पर वायरल
हालांकि इस बीच चंद्रिका दीक्षित जो कि दिल्ली में बड़ा पाव लगाती है वह सोशल मीडिया पर काफी फेमस हो गई है इससे पहले आपने एमबीए चायवाला सहित कई लोगों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल होते देखा था। लेकिन मौजूदा वक्त में चंद्रिका दीक्षित वायरल हो चुकी है और इनकी कमाई जानकर आप हैरान हो जाएंगे फिलहाल बिग बॉस ott में ही काफी रुपए चंद्रिका दीक्षित को मिलने वाले हैं।