जीवनशैली

चारधाम यात्रा को लेकर नई गाइडलाइन जारी, रात 8:00 बजे के बाद प्रवेश प्रतिबंध

Char Dham Yatra : आजकल उत्तराखंड में चारधाम यात्रा चल रही है। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक आपको रात 8 बजे से पहले चेक इन करना होगा। इसके बाद आपको यहां प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। उत्तरकाशी पुलिस ने गंगोत्री यमुनोत्री धाम को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है, जिसके तहत रात 8:00 बजे के बाद यहां किसी भी वाहन को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा और रात 11 बजे तक यहां यात्रा पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।

31 मई तक चारधाम का ऑफलाइन पंजीकरण बंद

एसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया की यात्रियों को रात 8 बजे के बाद यमुनोत्री धाम के डामटा, नौगांव, दोबाटा, खरादी, पालीगाड़ और बड़कोट में वाहन लेकर जाने नहीं दिया जाएगा। वहीं गंगोत्री धाम के हीना, निपुण, उत्तरकाशी सिटी, गंगनानी और भटवाड़ी जाने पर भी प्रतिबंध होगा। इस दौरान पैदल यात्रियों की भी पदयात्रा सुबह 4 बजे से शुरू होगी। जहां शाम 5 बजे के बाद यहां जाना प्रतिबंधित रहेगा। चारधाम में बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि चारधाम का ऑफलाइन पंजीकरण 31 मई तक बंद कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button