जीवनशैली

नौतपा में नौ दिनों तक भूलकर भी न करें ये गलती, नहीं तो झुलस जायेंगे

Nautapa 2024 : नौतपा में नौ दिनों तक सबसे अधिक गर्मी पड़ती है। इस बार बृहस्पति के साथ सूर्य का साथ मिलने से उथल-पुथल और अधिक भड़केगी। इस वर्ष नौतपा 25 मई से शुरू होकर 2 जून को समाप्त होगा। जब सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करता है तो नौतपा प्रारंभ हो जाता है। सूर्य इस समय वृषभ राशि में हैं और यहां उन्हें बृहस्पति का भी समर्थन प्राप्त है। इस बार नौतपा में सूर्य देव लोगों को जलाएंगे।

नौतपा में नौ दिनों तक भूलकर भी न करें ये गलती, नहीं तो झुलस जायेंगे

नौतपा में गर्मी से ऐसे मिलेगी राहत

  1. नौतपा में गर्मी से होने वाली बीमारियों बचने के लिए हर दिन सुबह जल्दी उठकर सूर्य को अर्घ्य दें।
  2. रोज सुबह उठकर सूर्य को प्रणाम करें और ॐ सूर्याय नमः का जाप करें।
  3. नौतपा में जरूरतमंद लोगों को ठंडी चीजें दान करें।
  4. नौतपा में रोजाना भगवान कृष्ण के बाल रूप की पूजा के साथ रोजाना कपूर और चंदन का लेप और मिश्री का भोग भी लगाएं।
  5. नाैताप के दौरान प्रतिदिन शिवलिंग पर ठंडा जल चढ़ाएं या भोलेबाबा पर फलों के रस का अभिषेक करें।
  6. नौतपा के 9 दिनों में जो भी आपके घर आए उसे पानी के साथ कुछ मीठा खिलाएं।
  7. संभोग के दौरान महिलाओं को अपने हाथों और पैरों पर मेहंदी लगानी चाहिए।
  8. नौतपा में गरीबों और जरूरतमंद लोगों को सूती और मुलायम कपड़े का दान करें।

ऐसी गलती भूलकर भी न करें

  1. नवतपा के दौरान किसी को भला-बुरा न कहें और किसी भी तरह का झूठ न बोलें।
  2. नौतपा के दौरान कोई भी आपके दरवाजे पर आये तो उसे खाली हाथ न जाने दें।
  3. रात के समय तली-भुनी और मसालेदार चीजें न खाएं और बासी भोजन से बचें।
  4. नौतपा में मांस, मछली और शराब का सेवन न करें।
  5. नौतपा के 9 दिनों में कम से कम दो बार स्नान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Pushpa 2 Movie Review देवेंद्र फडणवीस बने महाराष्ट्र के CM भारत के अलग-अलग राज्यों में मंगलसूत्र के प्रकार (Types Of Mangalsutra In India) अलग-अलग राज्यों में मंगलसूत्र को नए-नए नाम से जाना जाता है। ट्रेंड में है दुल्हन की गोल्ड नाथ डिजाइन बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेन्द्र शास्त्री पहुंचे अनंत अम्बानी के शादी में, देखे PHOTO बारिश होते ही मोर दिखने लगे बेहद खूबशूरत organza suit design जानिए अनामिका अंबर के बारे में बकरीद पर लगाएं मेहंदी डिजाइंस, टिक जाएंगी लोगों की निगाहें