Madhuri Dixit Jewellery Tips : माधुरी दीक्षित की इन ज्वेलरी से ले आईडियाज, देखे ज्वेलरी कलेक्शन

Madhuri Dixit Jewellery Tips : खूबसूरत दिखने के लिए महिलाएं सिर्फ अपने कपड़ों पर ही नहीं बल्कि ज्वेलरी (jewellery) पर भी खास ध्यान देती हैं। खासतौर पर भारतीय परिधानों में खूबसूरत दिखने में ज्वैलरी (jewellery) अहम भूमिका निभाती है।
कूल लुक के लिए आप इन ट्रेंडी अफोर्डेबल ज्वेलरी (trendy affordable jewelry) पीस को अपने कलेक्शन में शामिल कर सकते हैं। नेकलेस और झुमके किसी भी महिला की खूबसूरती को बढ़ा देते हैं।
स्टाइलिश और लेटेस्ट ज्वैलरी डिजाइन के लिए आप माधुरी दीक्षित से प्रेरणा ले सकती हैं। इस लेख में हम आपके लिए माधुरी दीक्षित का लेटेस्ट डिजाइनर (letest designer) ज्वैलरी कलेक्शन लेकर आए हैं।
इन ज्वेलरी डिजाइन को आप किसी भी खास मौके जैसे शादी पार्टी (wedding party) या कॉकटेल पार्टी में पहन सकती हैं। साड़ी से लेकर लहंगे के साथ ये ज्वेलरी खूबसूरत लगेगी।
Madhuri Dixit Jewellery Tips : नेकलेस हार
लाइट नेकलेस इन दिनों ट्रेंड में है। स्टाइलिश लुक (stylish look) के लिए आप हैवी ज्वेलरी की जगह हरे मोतियों वाला यह सेट पहनें। इस लाइटवेट सेट में आप माधुरी दीक्षित से कम नहीं लगेंगी।
Madhuri Dixit Jewellery Tips : ऑक्सीकरण आभूषण
आप लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहते हैं। तो आप माधुरी दीक्षित की तरह ऑक्सीडाइज्ड (oxidized) ज्वैलरी पहन सकती हैं। आप इस ज्वैलरी को कुर्ती से लेकर लहंगे तक स्टाइल कर सकती हैं।
Madhuri Dixit Jewellery Tips : चोकर सेट
चोकर सेट इन दिनों ट्रेंड (trend) में हैं। इस सेट को आप साड़ी से लेकर लहंगे के साथ भी पहन सकती हैं। आप इस प्रकार के चोकोर नेकलेस को 200 रुपये से कम में आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
एक्ट्रेस ने ब्लू चोकर पहना हुआ है, आप अपनी साड़ी (saree) या लहंगे के कलर से मैच करता हुआ सेट आसानी से खरीद सकती हैं।
Madhuri Dixit Jewellery Tips : मूनशाइन कान की बाली
सिर्फ चांदबाली झुमके ही नहीं बल्कि चांदबली गाने भी इन दिनों काफी चलन में हैं। अगर आप भी अपने लुक (look) में चार चांद लगाना चाहती हैं
तो मूनशाइन ईयरिंग्स ट्राई करें। इन ईयररिंग्स (earrings) की सबसे खास बात ये है कि इन्हें आप किसी भी आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं।
Madhuri Dixit Jewellery Tips : बहुरंगी कुंदन हार
कुंदन नेकलेस सिर्फ एक्ट्रेस ही नहीं आपकी खूबसूरती में भी चार चांद लगा सकता है। आप इस बहुरंगी कुंदन हार को शादी की पार्टी में पहन सकती हैं।
आप सिर्फ नेकलेस ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस के पूरे लुक को फिर से बना सकते हैं। रेड कलर की साड़ी के साथ यह मल्टी कलर नेकलेस बहुत अच्छा लगेगा।