रतलाम – दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार कार डिवाइडर के बीच बने 50 फीट गहरे नाले में गिर गई, जिसमें 5 लोगों की मौत ( ACCIDENT ) हो गई। हादसा शुक्रवार सुबह 7:47 बजे रावटी के भीमपुरा गांव के पास हुआ। कार की रफ्तार 150 किमी प्रतिघंटा थी, जो एक्सप्रेस-वे के सीसीटीवी में दर्ज हुई।
अचानक कार अनियंत्रित ( ACCIDENT ) हुई और क्रेश बैरियर तोड़ते हुए नाले में गिर गई। पुलिस के मुताबिक ड्राइवर को नींद आने से वाहन बेकाबू हुआ। एक्सप्रेस-वे पर अधिकतम स्पीड लिमिट 120 किमी है। मृतकों में मुंबई के रसूल अहमद (71), उनका बेटा डॉ. अब्दुल खालिक ( 40 ), वडोदरा के दानिश चौधरी (34), उनका 9 वर्षीय बेटा मोइनुद्दीन व रिश्तेदार दूँरेंज खान (39) शामिल हैं। ये सभी गोंडा (उप्र) से शादी से लौट रहे थे।
मोइनुद्दीन अपने पिता दानिश चौधरी के साथ कानपुर से कार में सवार हुआ था। इससे पहले वह गोंडा से रिश्तेदारों के साथ दूसरी गाड़ी में आया था, लेकिन वे रिश्तेदार कानपुर में रुक गए। दानिश ने लंदन से एचआर में पोस्ट ग्रेजुएशन किया था और वडोदरा की एक निजी कंपनी में नौकरी कर रहे थे। रसूल आयुर्वेदिक डॉक्टर थे और रिटायर हो चुके थे, जबकि अब्दुल और दुरेंज आईटी उपकरणों की सप्लाई का काम करते थे।
हादसे ( ACCIDENT ) के दौरान कार से उड़ा एक पत्थर पास से गुजर रहे टैंकर के कांच पर लगा। टैंकर ड्राइवर ने सुबह 7.54 बजे एनएचएआई के लोकल नंबर सूचना दी। एनएचएआई रतलाम के डायरेक्टर संदीप पाटीदार ने बताया कि हर 10 किमी पर लगे स्पीड कैमरों की रिपोर्ट मंगवाई गई है। वाहन रात 4 बजे कोटा से एक्सप्रेस- वे में प्रवेश हुआ था।

संवाददाता की आवश्यकता है, सम्पर्क कीजिये – 8435113308
लगातार खबरों को देखने एवं पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक कीजिये
हमारे व्हाट्सअप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक कीजिये
हमारे यूट्यूब वीडियो को देखने के लिए अभी लिंक पर क्लिक कीजिये
Singrauli – कलेक्टर गौरव बैनल पहुंचे जिला अस्पताल, सफाई संविदाकार एवं डाक्टर से दिखे नाराज







