रेडियम रिफ्लेक्टर (फ्लोरोसेंट) लगाता हुआ दिखाई दिया चैक पॉइंट

By: शुलेखा साहू

On: Friday, February 21, 2025 8:49 PM

Google News
Follow Us

जिले के परिवहन विभाग कि उड़नदास्त टीम ने साप्ताहिक लक्ष्य बना कर जनजारूकता अभियान के तहत विभिन्न मार्ग मे रेडियम (फ्लोरोसेंट) लगाया है । आज कान्वेयर बेल्ट के पास चेकिंग किया गया है पुनः दो मालवाहक गाड़ी जयंत चौकी मे खड़ी करा दी गई है।

सिंगरौली सीमावर्ती जिले से अवैध संचालित मालवाहक गाड़ियों को चिन्हित कर कार्यवाही जारी है, जिला परिवहन अधिकारी विक्रम सिंह राठौर व चेक पॉइंट प्रभारी अनमेष जैन क़ि सयुक्त टीम शिकायत के आधार राखड़ व कोयला लोड करने वाली गाड़िया जो तिरपाल ढक के नहीं चलती है उनपर कार्यवाही कि है ।

श्री जैन ने बताया है कि मेरी टीम (सुझाव, सुधार, सहयोग) के फर्मूला के आधार पर जन जागरूकता व चेकिंग का कार्य कर रही है।

टीम का एक हि लक्ष्य है कि सिंगरौली जिले को दुर्घटनाओं और जाम से मुक्त कराना है | आज दिनाक को पुनः वाहन स्वामी और चालक से चेकिंग के दौरान मालवाहक गाड़ियों मे रेडियम रिफ्लेक्टर (फ्लोरोसेंट) लगा के चलने हेतू प्रोत्साहित किया गया है।

जन जारूकता अभियान के तहत श्री जैन स्वम् और उनकी टीम रेडियम लगाते हुए दिखाई दिए है वाहन स्वामी व चालक को सुझाव दिया जाता है कि ड्राइवर बैच बिल्ला व यूनिफार्म लगा के चले, ख़राब टायर को चेंज करें, सभी लाइटो को समय – समय पर चेक करें, ब्रेक का विशेष ध्यान रखे, खतरनाक हालत मे वाहन को खड़ा न करें, और न हि तेज गति से वाहन चलाये ।

वही नेशनल परमिट गाड़ियों को सुझाव दिया जाता है कि दो लाइसेंस धारी चालक अनिवार्य रूप से वाहन मे रहे साथ हि शराब का सेवन करके गाड़ी न चलाये सुधार के तहत वाहन स्वामी व चलाक को बताया जा रहा है कि HSRP नेम्पलेट लगवाए एवं (एक्सल, धुरी, लिफट ) को लगवाएं और उसका परिवहन के समय उपयोग भी करें। दस्तावेज परमिट, बीमा, फिटनेस, प्रदुषण लेकर चले अपराध कि पुनरावृति न हो जन जारूकता अभियान कि कार्यवाही से सिंगरौली के आम जन मानस बहुत ख़ुश है चेक पॉइंट टीम का एक हि लक्ष्य है सिंगरौली जिले को दुर्घटनाओं और जाम से मुक्त कराना है।

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment