विधायक पर घूस मांगने का आरोप लगाने वाली डीएफओ और उनके पति का तबादला

By: शुलेखा साहू

On: Tuesday, November 11, 2025 7:37 AM

विधायक पर घूस मांगने का आरोप लगाने वाली डीएफओ और उनके पति का तबादला
Google News
Follow Us

भोपाल | वन विभाग ने सोमवार देर शाम 7 आईएफएस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए। इनमें बालाघाट में तैनात और विवादों में रहे आईएफएस दंपती अधर गुप्ता और नेहा श्रीवास्तव को भी बदल दिया गया है।

डीएफओ बालाघाट (साउथ) अधर गुप्ता कुछ महीने पहले बाघ की संदिग्ध मौत के मामले में सुर्खियों में आए थे। निचले स्तर के वनकर्मियों ने बाघ का शव कथित तौर पर गुपचुप जला दिया था। मामला सामने आने पर विवाद हुआ और विभाग ने गुप्ता को चार्जशीट भी जारी की थी।

उन्हें हटाकर अब वन बल प्रमुख (हॉफ) कार्यालय में पदस्थ किया गया है। इसी तरह, डीएफओ बालाघाट (नार्थ) नेहा श्रीवास्तव ने कुछ हफ्ते पहले कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे पर पैसे मांगने के आरोप लगाए थे। विधायक ने एसीएस वन से शिकायत कर कड़ी आपत्ति जताई और आरोपों को मनगढ़ंत बताया।

उनका कहना था कि डीएफओ अपने पति को बचाने के लिए ऐसे आरोप लगा रही हैं। वहीं, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी अधिकारी पर कार्रवाई की मांग की थी। एपीसीसीएफ कुमोलिका मोहंता की अगुआई में बनी दो सदस्यीय जांच समिति ने हाल ही में अपनी रिपोर्ट दी, जिसमें नेहा के आरोप गलत पाए गए। अब उन्हें मप्र राज्य लघु वनोपज संघ भेजा गया है।

ये भी बदले निध्यानतम एल डीएफओ मंडला (पश्चिम) : डीएफओ बालाघाट (साउथ) डीएफओ मुरैना उप वन संरक्षक पीसीसीएफ कार्यालयमाधव सिंह मौर्य : असिस्टेंट डायरेक्टर, पन्ना टाइगर रिजर्व प्रभारी डीएफओ, मंडला (पश्चिम) हरीश चंद्र बघेल उप वन संरक्षक, वन विकास निगम प्रभारी सीएफ, मुरैना (सामान्य वनमंडल ) रेशम सिंह धुर्वे उप वन मंडल अधिकारी, मनासा : प्रभारी डीएफओ, बालाघाट (साउथ) ।

विधायक पर घूस मांगने का आरोप लगाने वाली डीएफओ और उनके पति का तबादला
विधायक पर घूस मांगने का आरोप लगाने वाली डीएफओ और उनके पति का तबादला

 

संवाददाता की आवश्यकता है, सम्पर्क कीजिये – 8435113308

लगातार खबरों को देखने एवं पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक कीजिये

हमारे व्हाट्सअप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक कीजिये

हमारे यूट्यूब वीडियो को देखने के लिए अभी लिंक पर क्लिक कीजिये

Singrauli – कलेक्टर गौरव बैनल पहुंचे जिला अस्पताल, सफाई संविदाकार एवं डाक्टर से दिखे नाराज

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment