भोपाल | वन विभाग ने सोमवार देर शाम 7 आईएफएस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए। इनमें बालाघाट में तैनात और विवादों में रहे आईएफएस दंपती अधर गुप्ता और नेहा श्रीवास्तव को भी बदल दिया गया है।
डीएफओ बालाघाट (साउथ) अधर गुप्ता कुछ महीने पहले बाघ की संदिग्ध मौत के मामले में सुर्खियों में आए थे। निचले स्तर के वनकर्मियों ने बाघ का शव कथित तौर पर गुपचुप जला दिया था। मामला सामने आने पर विवाद हुआ और विभाग ने गुप्ता को चार्जशीट भी जारी की थी।
उन्हें हटाकर अब वन बल प्रमुख (हॉफ) कार्यालय में पदस्थ किया गया है। इसी तरह, डीएफओ बालाघाट (नार्थ) नेहा श्रीवास्तव ने कुछ हफ्ते पहले कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे पर पैसे मांगने के आरोप लगाए थे। विधायक ने एसीएस वन से शिकायत कर कड़ी आपत्ति जताई और आरोपों को मनगढ़ंत बताया।
उनका कहना था कि डीएफओ अपने पति को बचाने के लिए ऐसे आरोप लगा रही हैं। वहीं, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी अधिकारी पर कार्रवाई की मांग की थी। एपीसीसीएफ कुमोलिका मोहंता की अगुआई में बनी दो सदस्यीय जांच समिति ने हाल ही में अपनी रिपोर्ट दी, जिसमें नेहा के आरोप गलत पाए गए। अब उन्हें मप्र राज्य लघु वनोपज संघ भेजा गया है।
ये भी बदले निध्यानतम एल डीएफओ मंडला (पश्चिम) : डीएफओ बालाघाट (साउथ) डीएफओ मुरैना उप वन संरक्षक पीसीसीएफ कार्यालयमाधव सिंह मौर्य : असिस्टेंट डायरेक्टर, पन्ना टाइगर रिजर्व प्रभारी डीएफओ, मंडला (पश्चिम) हरीश चंद्र बघेल उप वन संरक्षक, वन विकास निगम प्रभारी सीएफ, मुरैना (सामान्य वनमंडल ) रेशम सिंह धुर्वे उप वन मंडल अधिकारी, मनासा : प्रभारी डीएफओ, बालाघाट (साउथ) ।








