Jabalpur – भीषण सड़क हादसा, शहर के तीन युवा व्यवसायियों की मौत

By: शुलेखा साहू

On: Thursday, October 30, 2025 8:14 AM

Jabalpur - भीषण सड़क हादसा, शहर के तीन युवा व्यवसायियों की मौत
Google News
Follow Us

Jabalpur जबलपुर – नागपुर-जबलपुर ( Jabalpur  ) नेशनल हाईवे में के नागपुर देवलापार के पास बुधवार की दोपहर हुए भीषण सड़क हादसे में शहर के तीन युवा व्यवसायियों की मौत हो गई, वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारों के अनुसार हादसा उस वक्त हुआ जब सड़क पर अचानक एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार लहराकर रांग साइड चली गई और सामने से आ रही ट्रैवलर से टकरा गई।

इसके बाद कार ट्रैवलर में फंसकर घिसटते हुए सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। सिविल लाइन क्षेत्र में डिलाइट टॉकीज के सामने स्थित होटल श्रीगोपाल जी के संचालक कपिल साहनी (50) निवासी गोरखपुर रविवार को अपने दोस्त तिलहरी निवासी अमित अग्रवाल (51) और जसूजा सिटी निवासी संदीप सोनी (51) व अपने एक अन्य साथी के साथ कार से किसी कारोबारी गतिविधि के सिलसिले में नागपुर गए थे। तीनों वहीं रुक गये थे। बुधवार की दोपहर दो बजे के करीब वे कार से वापस जबलपुर लौट रहे थे।

काफी मशक्कत के बाद कार से बाहर निकाला गया

पुलिस ने राहगीरों की मदद से काफी मशक्कत के बाद कार सवारों को कार से बाहर निकाला, तब तक 3 युवकों की सांसें थम चुकी थीं मृतकों के फोन और कार नम्बर के आधार पर पुलिस ने उनके नाम, पता की जानकारी जुटाकर परिजनों को सूचना दी।

ट्रैवलर सवार 12 यात्री भी घायल

इस हादसे में ट्रैवलर में सवार 12 यात्री भी घायल हो गए। टक्कर होने के साथ ही ट्रैवलर बस में चीख-पुकार मच गई। सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रैवलर का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है।

Jabalpur - भीषण सड़क हादसा, शहर के तीन युवा व्यवसायियों की मौत
Jabalpur – भीषण सड़क हादसा, शहर के तीन युवा व्यवसायियों की मौत

( Jabalpur  )

( Jabalpur  )

 

Jabalpur जबलपुर – नागपुर-जबलपुर ( Jabalpur  ) नेशनल हाईवे में के नागपुर देवलापार के पास बुधवार की दोपहर हुए भीषण सड़क हादसे में शहर के तीन युवा व्यवसायियों की मौत हो गई, वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारों के अनुसार हादसा उस वक्त हुआ जब सड़क पर अचानक एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार लहराकर रांग साइड चली गई और सामने से आ रही ट्रैवलर से टकरा गई।

इसके बाद कार ट्रैवलर में फंसकर घिसटते हुए सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। सिविल लाइन क्षेत्र में डिलाइट टॉकीज के सामने स्थित होटल श्रीगोपाल जी के संचालक कपिल साहनी (50) निवासी गोरखपुर रविवार को अपने दोस्त तिलहरी निवासी अमित अग्रवाल (51) और जसूजा सिटी निवासी संदीप सोनी (51) व अपने एक अन्य साथी के साथ कार से किसी कारोबारी गतिविधि के सिलसिले में नागपुर गए थे। तीनों वहीं रुक गये थे। बुधवार की दोपहर दो बजे के करीब वे कार से वापस जबलपुर लौट रहे थे।

काफी मशक्कत के बाद कार से बाहर निकाला गया

पुलिस ने राहगीरों की मदद से काफी मशक्कत के बाद कार सवारों को कार से बाहर निकाला, तब तक 3 युवकों की सांसें थम चुकी थीं मृतकों के फोन और कार नम्बर के आधार पर पुलिस ने उनके नाम, पता की जानकारी जुटाकर परिजनों को सूचना दी।

ट्रैवलर सवार 12 यात्री भी घायल

इस हादसे में ट्रैवलर में सवार 12 यात्री भी घायल हो गए। टक्कर होने के साथ ही ट्रैवलर बस में चीख-पुकार मच गई। सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रैवलर का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है।

Jabalpur - भीषण सड़क हादसा, शहर के तीन युवा व्यवसायियों की मौत
Jabalpur – भीषण सड़क हादसा, शहर के तीन युवा व्यवसायियों की मौत

( Jabalpur  )

( Jabalpur  )

 

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment