भोपाल ( MP ) एम्स भोपाल के ट्रॉमा और इमरजेंसी मेडिसिन विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रश्मि वर्मा ने एनेस्थीसिया की दवा अधिक मात्रा में ले ली। उनकी हालत डॉ. रश्मि वर्मा गंभीर बनी हुई है।
उन्हें एम्स ( MP ) में ही वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। गुरुवार को ड्यूटी करने के बाद शाम को डॉ. रश्मि घर लौटी थीं। प्रबंधन के अनुसार, उनके पति डॉ. रतन (ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञ) रात साढ़े 10 बजे एम्स लेकर आए।
बताया जा रहा है कि ट्रॉमा विभाग से जुड़ी डॉ. श्रुति दुबे ने कार्यस्थल पर मानसिक प्रताड़ना को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें तत्कालीन विभागाध्यक्ष डॉ. मोहम्मद यूनुस का नाम सामने आया था।
डॉ. रश्मि को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। एम्स भोपाल के नर्सिंग स्टाफ ने बताया कि गुरुवार को डॉ. रश्मि वर्मा ने किसी रिश्तेदार को लगाने का हवाला देकर एनेस्थीसिया इंजेक्शन के दो वायल लिए थे।
इसके बाद उन्होंने नर्सिंग स्टाफ से खुद पर कैला भी लगवा लिया। उन्होंने कहा था कि उन्हें डायरिया हो रहा है और वे घर पर दवा ले लेंगी।









