SARAI NEWS : खुली नालियां मार रही बदबू दुर्घटना का खतरा बढ़ा मामला नगर परिषद सरई का, रहवासी परेशान

By: शुलेखा साहू

On: Tuesday, November 19, 2024 7:02 AM

SARAI NEWS : खुली नालियां मार रही बदबू दुर्घटना का खतरा बढ़ा मामला नगर परिषद सरई का, रहवासी परेशान
Google News
Follow Us

SARAI NEWS :  खुली नालियों के कारण हादसों का खतरा बना रहता है। इन नालियों को ऊपर से कवर करना होगा। ताकि हादसों के साथ इनमें डाले जाना वाला कचरा भी रुक सकता है। नालियां तो बना दी गईं हैं।

SARAI NEWS :  लेकिन पानी निकासी की समस्या हो रही थी। इसके बाद गहरी चौड़ी नालियां बनाईं। लेकिन इन्हें ऊपर से खुला छोड़ दिया गया। अब इससे ना तो इनकी साफ -सफाई हो पा रही है और ना ही खतरा कम हुआ। ऐसी स्थिति में यहां रहने वाले लोगों की हालत खराब हो गई है। लोगों का घरों के बाहर बैठना दूभर हो रहा है।
सरई में कई जगह अधूरी नालियां बनी हुई हैं। आलम यह है कि कई जगह नालियां बना दीं तो ये खुली ही पड़ी हैं। ऊपर से इन्हें कवर नहीं करने के कारण यहां पर हादसों का खतरा बना रहता है।

SARAI NEWS :  खुली नालियों में गिरने के अलावा दिनभर आसपास की पॉलीथिन भी उड़कर इनमें गिर जाती हैं। जिससे समस्या और बढ़ जाती है। इसी तरह सड़कों पर जो गड्ढे हो रहे हैं। उनसे भी लोगों को दिक्कतें हो रही हैं।

ये समस्याएं काफी बड़ी है। लेकिन इस तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कई जगह आज भी पानी निकासी के लिए बनाई नालियों की हालत देखते ही बनती है। यह अधूरी नालियां हैं या फिर इन्हें बना दिया गया।

SARAI NEWS :  लेकिन ऊपर से इन्हें कवर नहीं किया गया। इसलिए नालियां खुली पड़ी हैं। खुली नालियों के कारण इनमें कचरा सड़ता जाता है। जिससे दुर्गंध की स्थिति बनती है।

 

Singrauli : नवानगर के महुआमोड में हुआ हादसा, ट्रेलर के कारण बाइक सवार की मौत

केरल में आतिशबाजी के दौरान पटाखों में विस्फोट, 150 से ज्यादा लोग घायल

हमारी अन्य खबर पढ़ने और देखने के लिए हमारे व्हाट्सएपग्रुप में आज ही जुड़िये और पाइये हर मिनिट ताजा खबर

SARAI NEWS : खुली नालियां मार रही बदबू दुर्घटना का खतरा बढ़ा मामला नगर परिषद सरई का, रहवासी परेशान
SARAI NEWS : खुली नालियां मार रही बदबू दुर्घटना का खतरा बढ़ा मामला नगर परिषद सरई का, रहवासी परेशान

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment