उत्तर प्रदेश बांदा के नरैनी पुलिस ने मध्यप्रदेश राज्यमंत्री के बहनोई दीपक सिंह राजावत ( SATNA ) समेत 5 अंतरराज्यीय तस्करों को पकड़ा। 10.4 किलो गांजा और 315 बोर कट्टा जब्त। सतना-बांदा बॉर्डर पर बड़ी कार्रवाई।
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की नरैनी पुलिस ने मध्यप्रदेश सीमा ( SATNA ) से सटे इलाके में अवैध नशे की बड़ी तस्करी को ध्वस्त कर दिया। गिरफ्तार 5 तस्करों में मध्यप्रदेश सरकार ( SATNA ) के एक राज्यमंत्री का बहनोई दीपक सिंह राजावत ( SATNA ) शामिल है, जिनके पास से 10.4 किलो गांजा और 315 बोर का अवैध हथियार बरामद हुआ। यह कार्रवाई नरैनी-कालिंजर रोड पर तीन दिन पहले हुई, जो MP के सतना ( SATNA ) जिले से जुड़े अंतरराज्यीय सिंडिकेट को लक्षित थी।
कैसे पकड़े गए तस्कर: पेट्रोल पंप पर घेराबंदी
एसपी पलाश बंसल के निर्देश पर गश्ती टीम ने नरैनी-कालिंजर रोड के पेट्रोल पंप के पास संदिग्ध वाहन देखा। घेराबंदी कर तलाशी ली तो डिग्गी से 10.4 किलो गांजा और एक देशी कट्टा बरामद हुआ। सभी आरोपी सतना (MP) ( SATNA ) और बांदा (UP) के निवासी हैं। एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

राज्यमंत्री बहनोई का इतिहास
मुख्य आरोपी दीपक सिंह राजावत (उजरौधा, रैगांव थाना सतना) मध्यप्रदेश के एक राज्यमंत्री का बहनोई है। उसके खिलाफ पहले से सतना के सिंहपुर थाने में नशीली कफ सिरप तस्करी का एनडीपीएस केस दर्ज है। जांच में उसके खाते में 35 लाख के कफ सिरप के 5 करोड़ के ट्रांजेक्शन मिले, जो बड़े सिंडिकेट का संकेत देते हैं। अन्य गिरफ्तार: सैलेन्द्र मंदिर (हनुमान उगरी, सतना), बुद्धविलास, महिपत मिता (बड़ेहा, बांदा), अभिलाष (खरौली, बांदा)।
सतना-UP बॉर्डर पर नशे का बड़ा रैकेट
यह गिरोह MP के सीमावर्ती जिलों से गांजा और कफ सिरप UP में सप्लाई करता था। नरैनी पुलिस का दावा है कि इससे जुड़े और सदस्यों की तलाश जारी है। सतना ( SATNA ) जैसे इलाकों से नशा उत्पादन बढ़ रहा है, जो युवाओं को बर्बाद कर रहा।

संवाददाता की आवश्यकता है, सम्पर्क कीजिये – 8435113308
लगातार खबरों को देखने एवं पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक कीजिये
हमारे व्हाट्सअप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक कीजिये
हमारे यूट्यूब वीडियो को देखने के लिए अभी लिंक पर क्लिक कीजिये
Singrauli – कलेक्टर गौरव बैनल पहुंचे जिला अस्पताल, सफाई संविदाकार एवं डाक्टर से दिखे नाराज
उत्तर प्रदेश बांदा के नरैनी पुलिस ने मध्यप्रदेश राज्यमंत्री के बहनोई दीपक सिंह राजावत ( SATNA ) समेत 5 अंतरराज्यीय तस्करों को पकड़ा। 10.4 किलो गांजा और 315 बोर कट्टा जब्त। सतना-बांदा बॉर्डर पर बड़ी कार्रवाई।
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की नरैनी पुलिस ने मध्यप्रदेश सीमा ( SATNA ) से सटे इलाके में अवैध नशे की बड़ी तस्करी को ध्वस्त कर दिया। गिरफ्तार 5 तस्करों में मध्यप्रदेश सरकार ( SATNA ) के एक राज्यमंत्री का बहनोई दीपक सिंह राजावत ( SATNA ) शामिल है, जिनके पास से 10.4 किलो गांजा और 315 बोर का अवैध हथियार बरामद हुआ। यह कार्रवाई नरैनी-कालिंजर रोड पर तीन दिन पहले हुई, जो MP के सतना ( SATNA ) जिले से जुड़े अंतरराज्यीय सिंडिकेट को लक्षित थी।
कैसे पकड़े गए तस्कर: पेट्रोल पंप पर घेराबंदी
एसपी पलाश बंसल के निर्देश पर गश्ती टीम ने नरैनी-कालिंजर रोड के पेट्रोल पंप के पास संदिग्ध वाहन देखा। घेराबंदी कर तलाशी ली तो डिग्गी से 10.4 किलो गांजा और एक देशी कट्टा बरामद हुआ। सभी आरोपी सतना (MP) ( SATNA ) और बांदा (UP) के निवासी हैं। एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

राज्यमंत्री बहनोई का इतिहास
मुख्य आरोपी दीपक सिंह राजावत (उजरौधा, रैगांव थाना सतना) मध्यप्रदेश के एक राज्यमंत्री का बहनोई है। उसके खिलाफ पहले से सतना के सिंहपुर थाने में नशीली कफ सिरप तस्करी का एनडीपीएस केस दर्ज है। जांच में उसके खाते में 35 लाख के कफ सिरप के 5 करोड़ के ट्रांजेक्शन मिले, जो बड़े सिंडिकेट का संकेत देते हैं। अन्य गिरफ्तार: सैलेन्द्र मंदिर (हनुमान उगरी, सतना), बुद्धविलास, महिपत मिता (बड़ेहा, बांदा), अभिलाष (खरौली, बांदा)।
सतना-UP बॉर्डर पर नशे का बड़ा रैकेट
यह गिरोह MP के सीमावर्ती जिलों से गांजा और कफ सिरप UP में सप्लाई करता था। नरैनी पुलिस का दावा है कि इससे जुड़े और सदस्यों की तलाश जारी है। सतना ( SATNA ) जैसे इलाकों से नशा उत्पादन बढ़ रहा है, जो युवाओं को बर्बाद कर रहा।

संवाददाता की आवश्यकता है, सम्पर्क कीजिये – 8435113308
लगातार खबरों को देखने एवं पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक कीजिये
हमारे व्हाट्सअप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक कीजिये
हमारे यूट्यूब वीडियो को देखने के लिए अभी लिंक पर क्लिक कीजिये
Singrauli – कलेक्टर गौरव बैनल पहुंचे जिला अस्पताल, सफाई संविदाकार एवं डाक्टर से दिखे नाराज
उत्तर प्रदेश बांदा के नरैनी पुलिस ने मध्यप्रदेश राज्यमंत्री के बहनोई दीपक सिंह राजावत ( SATNA ) समेत 5 अंतरराज्यीय तस्करों को पकड़ा। 10.4 किलो गांजा और 315 बोर कट्टा जब्त। सतना-बांदा बॉर्डर पर बड़ी कार्रवाई।
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की नरैनी पुलिस ने मध्यप्रदेश सीमा ( SATNA ) से सटे इलाके में अवैध नशे की बड़ी तस्करी को ध्वस्त कर दिया। गिरफ्तार 5 तस्करों में मध्यप्रदेश सरकार ( SATNA ) के एक राज्यमंत्री का बहनोई दीपक सिंह राजावत ( SATNA ) शामिल है, जिनके पास से 10.4 किलो गांजा और 315 बोर का अवैध हथियार बरामद हुआ। यह कार्रवाई नरैनी-कालिंजर रोड पर तीन दिन पहले हुई, जो MP के सतना ( SATNA ) जिले से जुड़े अंतरराज्यीय सिंडिकेट को लक्षित थी।
कैसे पकड़े गए तस्कर: पेट्रोल पंप पर घेराबंदी
एसपी पलाश बंसल के निर्देश पर गश्ती टीम ने नरैनी-कालिंजर रोड के पेट्रोल पंप के पास संदिग्ध वाहन देखा। घेराबंदी कर तलाशी ली तो डिग्गी से 10.4 किलो गांजा और एक देशी कट्टा बरामद हुआ। सभी आरोपी सतना (MP) ( SATNA ) और बांदा (UP) के निवासी हैं। एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

राज्यमंत्री बहनोई का इतिहास
मुख्य आरोपी दीपक सिंह राजावत (उजरौधा, रैगांव थाना सतना) मध्यप्रदेश के एक राज्यमंत्री का बहनोई है। उसके खिलाफ पहले से सतना के सिंहपुर थाने में नशीली कफ सिरप तस्करी का एनडीपीएस केस दर्ज है। जांच में उसके खाते में 35 लाख के कफ सिरप के 5 करोड़ के ट्रांजेक्शन मिले, जो बड़े सिंडिकेट का संकेत देते हैं। अन्य गिरफ्तार: सैलेन्द्र मंदिर (हनुमान उगरी, सतना), बुद्धविलास, महिपत मिता (बड़ेहा, बांदा), अभिलाष (खरौली, बांदा)।
सतना-UP बॉर्डर पर नशे का बड़ा रैकेट
यह गिरोह MP के सीमावर्ती जिलों से गांजा और कफ सिरप UP में सप्लाई करता था। नरैनी पुलिस का दावा है कि इससे जुड़े और सदस्यों की तलाश जारी है। सतना ( SATNA ) जैसे इलाकों से नशा उत्पादन बढ़ रहा है, जो युवाओं को बर्बाद कर रहा।

संवाददाता की आवश्यकता है, सम्पर्क कीजिये – 8435113308
लगातार खबरों को देखने एवं पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक कीजिये
हमारे व्हाट्सअप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक कीजिये
हमारे यूट्यूब वीडियो को देखने के लिए अभी लिंक पर क्लिक कीजिये
Singrauli – कलेक्टर गौरव बैनल पहुंचे जिला अस्पताल, सफाई संविदाकार एवं डाक्टर से दिखे नाराज







