Sidhi News: ट्रैक्टर के टक्कर से जीजा साले की हुई मौत मध्य प्रदेश के सीधी जिले से खबर है जहां ट्रैक्टर से टकराकर बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। फिलहाल घटना के बाद स्थानीय पुलिस पहुंची है और घायलों को अस्पताल भेज दिया है जहां उनकी मृत्यु हो गई है।
वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। यह जो पूरा मामला है सीधी जिले के मझौली थाना अंतर्गत छूही के पास का है जहां बताया जा रहा है कि बाइक सवार जीजा व साले जा रहे थे अचानक सामने से आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर से दोनों बाइक सवार टकरा गए, इसके बाद गंभीर हालत में मझौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए ले जाया गया।
जहां डॉक्टरों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी के बाद परिजन भी अस्पताल पहुंचे है। इस पूरे मामले को लेकर मझौली पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।








