Singrauli: कलेक्टर निवास के पास बिलौजी एवं माजन मोड़ शराब दुकान के बगल में खुला अवैध आहता, कब होगी कार्रवाई?

By: शुलेखा साहू

On: Monday, October 13, 2025 9:41 AM

Singrauli: कलेक्टर निवास के पास बिलौजी एवं माजन मोड़ शराब दुकान के बगल में खुला अवैध आहता, कब होगी कार्रवाई?
Google News
Follow Us

Singrauli: सिंगरौली जिले के विभिन्न इलाकों में आबकारी विभाग एवं पुलिस की निष्क्रियता के कारण शराब की पैकारी एवं बिक्री जोरों पर है हालांकि कई बार दिखावटी कार्रवाई होती है बावजूद कोई कड़ी कार्रवाई न होने कारण अवैध शराब बेचने वालों के हौसले बुलंद है । स्थानीय लोगों ने इन अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग़ की है।

Singrauli: कलेक्टर निवास के पास बिलौजी एवं माजन मोड़ शराब दुकान के बगल में खुला अवैध आहता, कब होगी कार्रवाई?
Singrauli: कलेक्टर निवास के पास बिलौजी एवं माजन मोड़ शराब दुकान के बगल में खुला अवैध आहता, कब होगी कार्रवाई?

पूरा मामला सिंगरौली जिले का है जहां जिले के विभिन्न इलाकों में अवैध शराब की पैकारी एवं बिक्री जोरों पर है । अगर हम बात जिला मुख्यालय की करें तो जिला मुख्यालय में भी कई जगह बैठा कर अवैध रूप से शराब पिलाई एवं बेची जाती है ।

आपको हम बता दें कि कलेक्टर निवास बिजली ऑफिस बिलोजी के पास भी कई जगह अवैध रूप से शराब बिक्री की जाती है एवं वहीं आसपास के ढाबों में दिन के उजाले में भी शराब पिलाई जाती है वहीं माजन मोड़ स्थित शराब दुकान के बगल में अवैध रूप से आहता संचालित किया जा रहा है।

हालांकि इस बात की जानकारी विभागों को भी है बावजूद विभागों की निष्क्रियता के कारण अवैध रूप से शराब बेचने वालों के हौसले बुलंद है। वहीं दूसरी ओर कई शराब दुकानों से बाइकों के माध्यम से भारी मात्रा में शराब की पैकारी गांव तक कराई जाती है स्थानीय लोगों ने जिला कलेक्टर गौरव बैनल से गुहार लगाई है कि इन अवैध रूप से पैकारी करने वाले शराब माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।

Singrauli: कलेक्टर निवास के पास बिलौजी एवं माजन मोड़ शराब दुकान के बगल में खुला अवैध आहता, कब होगी कार्रवाई?
Singrauli: कलेक्टर निवास के पास बिलौजी एवं माजन मोड़ शराब दुकान के बगल में खुला अवैध आहता, कब होगी कार्रवाई?

संवाददाता की आवश्यकता है, सम्पर्क कीजिये – 8435113308

लगातार खबरों को देखने एवं पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक कीजिये

हमारे व्हाट्सअप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक कीजिये

हमारे यूट्यूब वीडियो को देखने के लिए अभी लिंक पर क्लिक कीजिये

Singrauli – कलेक्टर गौरव बैनल पहुंचे जिला अस्पताल, सफाई संविदाकार एवं डाक्टर से दिखे नाराज

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment