Singrauli: भाजपा मंडल अध्यक्ष मोरवा पर संगठन की ढाल

By: शुलेखा साहू

On: Friday, January 16, 2026 10:41 AM

Singrauli: भाजपा मंडल अध्यक्ष मोरवा पर संगठन की ढाल
Google News
Follow Us

Singrauli: 5 जनवरी को नोटिस, 7 दिन में जवाब भी आया…फिर फाइल ठण्डे बस्ते में क्यों  भोपाल तक जाएगा मामला, प्रदेश अध्यक्ष से मिलकर कार्रवाई की मांग करेगा बैस समाज. जिले में भाजपा संगठन की कार्यशैली को लेकर असंतोष लगातार गहराता जा रहा है। मोरवा मंडल अध्यक्ष विनोद सिंह कुरवंशी के खिलाफ दर्ज गंभीर आपराधिक मामले के बावजूद संगठनात्मक कार्रवाई न होने से बैस समाज में आक्रोश चरम पर पहुंच गया है। अब यह नाराजगी सिर्फ  जिला स्तर तक सीमित नहीं रहने वाली।

उल्लेखनीय है कि 26 दिसंबर को एनसीएल मुख्यालय सिंगरौली के सामने संविदाकार शंकर बैस के पुत्र सत्यनारायण बैस के साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष विनोद सिंह कुरवंशी एवं उनके साथियों द्वारा कथित रूप से जमकर मारपीट की गई थी। घटना के बाद भारी हंगामा हुआ और पुलिस ने विनोद सिंह कुरवंशी समेत अन्य आरोपियों के विरुद्ध बीएनएस की विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया।
मामले के तूल पकड़ने और समाज के दबाव के बाद 5 जनवरी को भाजपा जिला संगठन ने मंडल अध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस जारी कर 7 दिवस में जवाब मांगा था। सूत्रों के अनुसार विनोद सिंह कुरवंशी की ओर से जवाब भी समय पर सौंप दिया गया, लेकिन इसके बाद संगठन की भूमिका संदेह के घेरे में आ गई।
विश्वसनीय सूत्र बताते हैं कि मंडल अध्यक्ष का जवाब जिला भाजपा संगठन ने जानबूझकर दबा दिया और फाइल को टेबल के नीचे  डालकर ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। न तो जवाब पर कोई निर्णय हुआ और न ही अब तक किसी प्रकार की अनुशासनात्मक कार्रवाई सामने आई। इससे बैस  समाज में यह धारणा मजबूत हो गई है कि भाजपा संगठन में न्याय से ज्यादा पद और प्रभाव को महत्व दिया जा रहा है। इसी को लेकर समाज में गहरा रोष है।

प्रतिनिधि मण्डल भोपाल जाने की तैयारी में 

अब बैस समाज ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि जिला स्तर पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया, तो समाज का प्रतिनिधि मंडल भोपाल पहुंचकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से सीधे मुलाकात करेगा और उन्हें ज्ञापन सौंपकर मंडल अध्यक्ष के खिलाफ   कड़ी कार्रवाई की मांग करेगा। इसके साथ ही जिला भाजपा कार्यालय में ज्ञापन और बड़े आंदोलन की रणनीति भी बनाई जा रही है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि संगठन की यह चुप्पी भाजपा के अनुशासन और नैतिकता के दावों को कमजोर कर रही है। कार्रवाई में देरी अब संगठन के लिए ही भारी पड़ती नजर आ रही है।
Singrauli: भाजपा मंडल अध्यक्ष मोरवा पर संगठन की ढाल
Singrauli: भाजपा मंडल अध्यक्ष मोरवा पर संगठन की ढाल

संवाददाता की आवश्यकता है, सम्पर्क कीजिये – 8435113308

लगातार खबरों को देखने एवं पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक कीजिये

हमारे व्हाट्सअप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक कीजिये

हमारे यूट्यूब वीडियो को देखने के लिए अभी लिंक पर क्लिक कीजिये

Singrauli – कलेक्टर गौरव बैनल पहुंचे जिला अस्पताल, सफाई संविदाकार एवं डाक्टर से दिखे

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment