सर्वेश विश्वकर्मा दस दिसंबर को रेस्टोरेंट में भोजन करने के लिए गए और पनीर बटर मंचूरियन व तंदूरी रोटी का आर्डर दिया। आर्डर आया और उन्होंने पनीर बटर खाने के लिए निकाला तो उसमें से चिकन की हड्डी निकली। पूरी तरह से वेजीटेरियन सर्वेश ने नाराजगी जाहिर की तो रेस्टोरेंट के संचालक और वेटर अपनी गलती मानने को तैयार नहीं हुए, उन्ही को साथ भला- बुरा कहने लगे। पेशे से अधिवक्ता सर्वेश ने कहाकि रेस्टोरेंट के संचालक की लापरवाही से उनकी धार्मिक भावना को आघात पहुंचा है। जिसकी शिकायत कोतवाली पुलिस थाने में की गई और रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। वहीं रेस्टोरेंट संचालक का कहना है कि गलती से वेज खाने में हड्डी चली गई, जिसके लिए उन्होंने माफी भी मांगी और दूसरा खाना भी परोसा गया। अधिवक्ता सर्वेश का कहना है कि रेस्टोरेंट सचालक द्वारा शाकाहारी भोजन में मांसाहारी मिलाना अपराध की श्रेणी में आता है। रेस्टोरेंट संचालक को गलती मानते हुए सुधार करना चाहिए।








