सिंगरौली SINGRAULI 14 नवम्बर। जिले में मानवीयता और संवेदनशीलता का हृदयस्पर्शी उदाहरण सामने आया है, जहाँ प्रशासन, सामाजिक संस्था और उद्योग ने मिलकर एक नेत्रहीन युवा कलाकार के जीवन में नई आशा जगाई है। SINGRAULI कलेक्टर गौरव बैनल नव प्रवाह समिति और हिंडाल्को महान बरगवां की संयुक्त पहल पर संतोष सिंह गहरवार को स्केल चेंजर हारमोनियम प्रदान किया।
संतोष ने SINGRAULI कलेक्टर के समक्ष अपनी सुरीली प्रस्तुति दी, जिसकी मधुरता ने सभी को प्रभावित किया। उनकी प्रतिभा और सुरों की गहराई को सुनकर कलेक्टर गौरव बैनल ने न केवल संतोष के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं, बल्कि अपनी ओर से उन्हें स्केल चेंजर हारमोनियम भेंट कर उनका उत्साह दोगुना कर दिया।
वहीं नव प्रवाह समिति के अध्यक्ष अमित द्विवेदी ने कलेक्टर और हिंडाल्को महान का आभार व्यक्त किया। कलेक्टर ने कलाकार संतोष से कहा कि आपका जीवन युवाओं के लिए एक प्रेरणा का श्रोत है। मैं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं ।
इसी तरह पूरे आत्मविश्वास से अपनी प्रतिभा बिखेरते रहे खुद को और बेहतर बनाने के साथ-साथ दूसरों को भी इस कला की शिक्षा दें। संतोष की कहानी इस बात का प्रमाण है कि दिव्यांगता बाधा नहीं, बल्कि हौसले की पहचान है और जब समाज साथ खड़ा हो, तो हर सपना सुर बनकर गूंजता है।

संवाददाता की आवश्यकता है, सम्पर्क कीजिये – 8435113308
लगातार खबरों को देखने एवं पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक कीजिये
हमारे व्हाट्सअप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक कीजिये
हमारे यूट्यूब वीडियो को देखने के लिए अभी लिंक पर क्लिक कीजिये
Singrauli – कलेक्टर गौरव बैनल पहुंचे जिला अस्पताल, सफाई संविदाकार एवं डाक्टर से दिखे नाराज
सिंगरौली SINGRAULI 14 नवम्बर। जिले में मानवीयता और संवेदनशीलता का हृदयस्पर्शी उदाहरण सामने आया है, जहाँ प्रशासन, सामाजिक संस्था और उद्योग ने मिलकर एक नेत्रहीन युवा कलाकार के जीवन में नई आशा जगाई है। SINGRAULI कलेक्टर गौरव बैनल नव प्रवाह समिति और हिंडाल्को महान बरगवां की संयुक्त पहल पर संतोष सिंह गहरवार को स्केल चेंजर हारमोनियम प्रदान किया।
संतोष ने SINGRAULI कलेक्टर के समक्ष अपनी सुरीली प्रस्तुति दी, जिसकी मधुरता ने सभी को प्रभावित किया। उनकी प्रतिभा और सुरों की गहराई को सुनकर कलेक्टर गौरव बैनल ने न केवल संतोष के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं, बल्कि अपनी ओर से उन्हें स्केल चेंजर हारमोनियम भेंट कर उनका उत्साह दोगुना कर दिया।
वहीं नव प्रवाह समिति के अध्यक्ष अमित द्विवेदी ने कलेक्टर और हिंडाल्को महान का आभार व्यक्त किया। कलेक्टर ने कलाकार संतोष से कहा कि आपका जीवन युवाओं के लिए एक प्रेरणा का श्रोत है। मैं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं ।
इसी तरह पूरे आत्मविश्वास से अपनी प्रतिभा बिखेरते रहे खुद को और बेहतर बनाने के साथ-साथ दूसरों को भी इस कला की शिक्षा दें। संतोष की कहानी इस बात का प्रमाण है कि दिव्यांगता बाधा नहीं, बल्कि हौसले की पहचान है और जब समाज साथ खड़ा हो, तो हर सपना सुर बनकर गूंजता है।








