Singrauli -उड़न दस्ता की चालानी कार्रवाई जारी

By: शुलेखा साहू

On: Friday, January 24, 2025 5:01 PM

Singrauli -उड़न दस्ता की चालानी कार्रवाई जारी
Google News
Follow Us

Singrauli : आरटीओ उड़ान दस्ता सिंगरौली द्वारा बिना परमिट वाहन जप्त कर चलान कार्रवाई की जा रही है । वहीं दूसरे ओर जन जागरूकता अभियान भी किया जा रहा है । उड़न दस्ता सिंगरौली काफी सुर्खियों में चल रहा है जिला परिवहन अधिकारी विक्रम सिंह राठौर के दिशा निर्देशन में उड़न दस्ता प्रभारी अनिमेश जैन व उनकी टीम लगातार शिकायत मिलने के आधार पर आवश्यक निरीक्षण के दौरान अवैध संचालित मालवाहक गाड़ियों में ताबड़तोड़ चलान कार्यवाही कर व्यापक पैमाने में शासकीय राजस्व वसूला जा रहा है ।

प्रभारी अनिमेष जैन इन दिनों वाहन चालक वाहन स्वामी ट्रांसपोर्टर को लगातार जन जागरूकता अभियान के जरिए संदेश दे रहे हैं कि वाहन संचालन वैध रूप से करें साथ ही ड्राइवर के ड्रेस कोड पर भी ध्यान दें। जन जागरूकता अभियान के समय पूछे गए सामान प्रश्न दो चालाक हैं या नहीं लाइसेंस ब्रेक टायर प्रथम उपचार पेटी अग्निशामक यंत्र सहित कई अन्य चीजों को भी देखा जा रहा है।

Singrauli -उड़न दस्ता की चालानी कार्रवाई जारी
photo by google

उड़न दस्ता प्रभारी ने बताया कि बहुत जल्द विभाग द्वारा स्पीड ट्रैकर सहित मशीन भी विभाग द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे। उक्त मशीन से जहां एक तरफ अनर्गल आरोप प्रत्यारोप से बचाव के साथ ही छवि में सुधार होगा वहीं दूसरी तरफ व्यापक पैमाने में शासकीय राजस्व की बढ़ोतरी भी होगी ।

उड़न दस्ता प्रभारी ने बताया कि मेरी टीम मेरे साथ पूर्ण पारदर्शिता के साथ कार्य कर रही है। टीम का लक्ष्य है कि सिंगरौली जिले को दुर्घटना एवम जाम से निजात मिले। इसी कारण एक तरफ केंद्रीय मोटरयान अधिनियम एवं मध्य प्रदेश मोटर अधिनियम के सेफ्टी नियमावली के गाइडलाइन का पालन करना है

वहीं दूसरी ओर जन जागरूकता जन कल्याण के रूप में उठाए गए कदम से आम जनमानस में जागरूकता फैलाना है । उड़ान दस्ता प्रभारी अनिमेश जैन ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप उनके आदेश विभाग के निर्देश का अक्षर शह पालन कराया जा रहा है बिना परमिट ओवरलोड वाहनों में लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

Singrauli -उड़न दस्ता की चालानी कार्रवाई जारी
photo by google

SINGRAULI – नए साल का जश्न मानाने घर से निकले थे 04 दोस्त, सेफ्टी टैंक में मिला एक साथ 04 शव

अपने आस पास के खबरों के लिए क्लीक करें

फैशन डिजाइनिंग के लिए क्लीक करें

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment