Singrauli : नगर पालिक निगम सिंगरौली की परिषद के अध्यक्ष देवेश पाण्डेय की अध्यक्षता में आज शुक्रवार को परिषद की बैठक आयोजित की गईl बैठक का आज महापौर, कांग्रेस समेत विपक्षी पार्षदों ने बहिष्कार कर दिया है l इधर बैठक में भाजपा के पार्षदो ने नगर निगम की महापौर पर वॉटर एटीएम मशीन की कीमत और करोड़ों के टेंडर एक निविदा आने पर भी टेंडर दिलाने का आरोप लगाया है l

200 से 400 बिस्तर की हुआ ट्रामा सेंटर
नगर निगम परिषद की बैठक मौजूद सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह ने आज बताया कि प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जिले के लोगों को एक बड़ी सौगात दी है l विधायक श्री शाह ने बताया कि मुख्य्मंत्री ने सिंगरौली जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर को 200 बिस्तर से 400 बिस्तर का बढ़ाने का निर्णय लिया है l विधायक श्री शाह ने मुख्यमंत्री डॉ यादव का आभार जताते हुए जिले भर के आम लोगों को बधाई दी हैl
पार्षदों ने उठाई कई समस्याएं
नगर पालिक निगम की बैठक में भाजपा पार्षदो ने नगर निगम की सड़कों, स्मार्ट टायलेट के उपयोग करने के तरीके समेत कई मुद्दे उठाये गए l
56 लाख की मशीन सवा करोड़ में क्यों ख़रीदी
नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय ने स्मार्ट टायलेट और वाटर टायलेट की मशीन 56 लाख की कीमत वाली सवा करोड़ में क्यों ख़रीदी गई l जिसकी लोकायुक्त जाँच कराने आयुक्त का ध्यानाकर्षित कराया l
प्रभारी ईई के कार्यप्रणाली पर उठाया सवाल
नगर निगम के पार्षदों ने नगर निगम में नियुक्त प्रभारी कार्यपालन यंत्री प्रदीप चढ़ार की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़ा किया है l
ए रहे मौजूद
इस मौके पर परिषद अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह, सांसद प्रतिनिधि संतोष बैस, नगर निगम आयुक्त श्रीमती सविता प्रधान एसडीओ संतोष पाण्डेय समेत कई पार्षद व मिडिया के लोग मौजूद रहेl








