SINGRAULI सिंगरौली – परसौना से बरगवां और परसौना से माड़ा तक फोरलेन सड़क बनाने का रास्ता साफ हो गया है। मंगलवार को विधानसभा में पेश अनुपूरक बजट में प्रदेश सरकार द्वारा दोनों फोरलेन सड़क निर्माण के लिए राशि स्वीकृत कर दी गई है। परसौना से माड़ा ( SINGRAULI ) 24 किलोमीटर की सड़क 145 करोड़ रुपये और परसौना से बरगवां 27 किलोमीटर लंबी सड़क 139 करोड़ रुपये स्वीकृत किया गया है दोनों सड़कों को फोरलेन बनाने की मांग लंबे समय से चल रही थी।
पिछले साल एनसीएल ग्राउंड वैढ़न में आए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से सिंगरौली ( SINGRAULI ) विधायक रामनिवास शाह द्वारा सड़क बनवाने की मांग की गई विधायक थी। उसके बाद सरई में आयोजित मुख्यमंत्री की सभा में देवसर राजेंद्र मेश्राम द्वारा मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया गया था। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने परसौना से माड़ा और परसौना से बरगवां तक फोरलेन सड़क बनाने की घोषणा की थी।

अन्य सड़कों का भी होगा निर्माण
अनुपूरक बजट में दोनों फोरलेन सड़क के अलावा चितरंगी से गढ़वा 676 करोड़, कोल्हुआ से खुनआ वाया गजरा बहरा 893, हरफरी से धानी खैरा मिसिरगवां मार्ग 780, रैला कनपुरा वाया बेतरिया 573, पुरैल छादा से देवरा रेलवे स्टेशन तक 186, रामाधार वैश्य के घर से शिवपहरी बहरा 165, हटका नाला राजेंद्र पांडेय के घर पहुंच मार्ग 223, सिलफोरी से खैरचन 299, पिपरा बरहटी से भीड़ार-छदा 176, देवसर टाउन मार्ग 226, डोडकी से नगौरा मार्ग 180, झारा से धनवाही मार्ग 100, देवसर से लहिया मार्ग 100 करोड़ की लागत से बनाने की स्वीकृति मिली है।
संवाददाता की आवश्यकता है, सम्पर्क कीजिये – 8435113308
लगातार खबरों को देखने एवं पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक कीजिये
हमारे व्हाट्सअप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक कीजिये
हमारे यूट्यूब वीडियो को देखने के लिए अभी लिंक पर क्लिक कीजिये
Singrauli – कलेक्टर गौरव बैनल पहुंचे जिला अस्पताल, सफाई संविदाकार एवं डाक्टर से दिखे नाराज
SINGRAULI सिंगरौली – परसौना से बरगवां और परसौना से माड़ा तक फोरलेन सड़क बनाने का रास्ता साफ हो गया है। मंगलवार को विधानसभा में पेश अनुपूरक बजट में प्रदेश सरकार द्वारा दोनों फोरलेन सड़क निर्माण के लिए राशि स्वीकृत कर दी गई है। परसौना से माड़ा ( SINGRAULI ) 24 किलोमीटर की सड़क 145 करोड़ रुपये और परसौना से बरगवां 27 किलोमीटर लंबी सड़क 139 करोड़ रुपये स्वीकृत किया गया है दोनों सड़कों को फोरलेन बनाने की मांग लंबे समय से चल रही थी।
पिछले साल एनसीएल ग्राउंड वैढ़न में आए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से सिंगरौली ( SINGRAULI ) विधायक रामनिवास शाह द्वारा सड़क बनवाने की मांग की गई विधायक थी। उसके बाद सरई में आयोजित मुख्यमंत्री की सभा में देवसर राजेंद्र मेश्राम द्वारा मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया गया था। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने परसौना से माड़ा और परसौना से बरगवां तक फोरलेन सड़क बनाने की घोषणा की थी।

अन्य सड़कों का भी होगा निर्माण
अनुपूरक बजट में दोनों फोरलेन सड़क के अलावा चितरंगी से गढ़वा 676 करोड़, कोल्हुआ से खुनआ वाया गजरा बहरा 893, हरफरी से धानी खैरा मिसिरगवां मार्ग 780, रैला कनपुरा वाया बेतरिया 573, पुरैल छादा से देवरा रेलवे स्टेशन तक 186, रामाधार वैश्य के घर से शिवपहरी बहरा 165, हटका नाला राजेंद्र पांडेय के घर पहुंच मार्ग 223, सिलफोरी से खैरचन 299, पिपरा बरहटी से भीड़ार-छदा 176, देवसर टाउन मार्ग 226, डोडकी से नगौरा मार्ग 180, झारा से धनवाही मार्ग 100, देवसर से लहिया मार्ग 100 करोड़ की लागत से बनाने की स्वीकृति मिली है।
संवाददाता की आवश्यकता है, सम्पर्क कीजिये – 8435113308
लगातार खबरों को देखने एवं पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक कीजिये
हमारे व्हाट्सअप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक कीजिये
हमारे यूट्यूब वीडियो को देखने के लिए अभी लिंक पर क्लिक कीजिये
Singrauli – कलेक्टर गौरव बैनल पहुंचे जिला अस्पताल, सफाई संविदाकार एवं डाक्टर से दिखे नाराज







