Singrauli : सिंगरौली जिले की एक युवती कोचिंग और नौकरी की तलाश में पटना गई, लेकिन उसे नौकरी तो नहीं मिली लेकिन कुछ लोगों ने उसे देह व्यापार के दलदल में फंसा दिया, किशनगंज में रेड लाइट एरिया से आधे अधूरे कपड़ों में भागी युवती पुलिस के पास पहुंची और अपनी आप बीती पुलिस को बताई, युवती की शिकायत पर अन्य तीन और लड़कियों को भी जिस्मफरोशी की मंडी से मुक्त कराया गया है।
बताया जा रहा है कि युवती की उम्र सिर्फ 23 साल है और वह पढ़ाई और नौकरी के लिए पटना गई थी, युवती ने बताया कि एक महीने पहले ही सिंगरौली(Singrauli) मध्य प्रदेश से वह पटना में कोचिंग और नौकरी के लिए आई थी, इसी दौरान उसकी मुलाकात एक अन्य लड़की से हुई,
उसने काम दिलाने के नाम पर उसे किशनगंज पहुंचा दिया लेकिन उसको नहीं पता था कि आगे उसके साथ क्या होने वाला है और जबरन रेड लाइट एरिया में देह व्यापार कराए जाने लगा, मामले को लेकर बहादुरगंज थाना अध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया की युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है ।
देह व्यापार के धंधे में धकेलने वाले आरोपियों की पहचान की जा रही है, जल्दी उनको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार बहादुरगंज ठाकुरगंज मुख्य मार्ग पर चौक के पास स्थित प्रेम नगर रेड लाइट एरिया में जबरन देह व्यापार का धंधा बीते कई सालों से धड़ल्ले से जारी है।
आपको हम बता दे की मध्य प्रदेश की सिंगरौली(Singrauli) के रहने वाली युवती से जबरन देह व्यापार कराया जा रहा था उसे एक दिन में कई लोगों के सामने परोसा जाता था जो दरिंदे उसके जिस्म को नोचते थे, हालांकि वह भागने की फिराक में थी।
इस दौरान गुरुवार की रात में आधे कपड़े में किसी तरह भाग कर ठाकुरगंज बहादुरगंज मुख मार्ग NH 327 पर स्थित हुसैन चौक पर पहुंची और वहां पर स्थानीय लोगों को अपनी आपबीती बताई । लोगों ने पुलिस को बुलाया और पुलिस ने निशानदेही पर छापा भी मारा जिसमें तीन लड़कियों को मुक्त करा लिया गया है वही पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।(Singrauli)








