---Advertisement---

MP : मंत्रियों के गाड़ियों में खर्च होंगे 6 करोड, सरकार लेगी कर्ज

शुलेखा साहू
By
On:

MP : इन दिनों सरकारी स्तर पर फिजूल खर्ची रोकने की कोई बात नहीं हो रही है। फिलहाल आपको बता दे कि अब मंत्रियों के गाड़ियों के लिए 6 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे ।

MP : हालांकि इसके पहले ही बंगले में भी करोड रुपए की मेंटेनेंस की बात सामने आ गई । फिलहाल मंत्रियों के गाड़ियों की इतनी जल्दी बदलाव की कोई आवश्यकता नहीं थी लिहाजा सरकार बावजूद मंत्रियों को नई गाड़ी देने की बात कह रही है ।

आपको बता दे की मध्य प्रदेश (MP)में मंत्री के पास गाड़ियां भी है और चमचमा भी रही है। बावजूद अब सरकार मंत्रियों को नई गाड़ी देने की तैयारी कर रही है। इसके लिए 30 नई गाड़ी खरीदी गई है

सीधे कंपनी से यह गाड़ियां स्टेट गैरेज में भी पहुंच चुकी है अब इन के सजावाट का काम हो रहा है । तो वही आरटीओ से पंजीयन के बाद अगले माह से उपमुख्यमंत्री मंत्री और मंत्री को नई गाड़ियां मिलने की संभावना है।

MP : मंत्रियों के गाड़ियों में खर्च होंगे 6 करोड रुपए, सरकार लेगी 88,540 करोड़ रुपए कर्ज
photo by google
For Feedback - feedback@hurdangnews.in
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment