SINGRAULI के 02 युवक डैम में डूबे, नहाने के दौरान हुआ हादसा

By: शुलेखा साहू

On: Wednesday, June 26, 2024 6:49 AM

SINGRAULI के 02 युवक डैम में डूबे, नहाने के दौरान हुआ हादसा
Google News
Follow Us

SINGRAULI  – विंध्यनगर थाना क्षेत्र के जैतपुर निवासी चार दोस्त मंगलवार को शक्तिनगर कोटा बस्ती के समीप रिहंद डैम में नहाने के लिए गए थे। चारों युवक जब डैम में नहा रहे थे, तभी दो युवक गहरे पानी में चले गए और डूब गए।

थोड़ी दूर पर नहा रहे दो दोस्त उनको बचाने के लिए आगे बढ़े लेकिन जब तक वे पहुंचे, तब तक दोनों युवक गहरे पानी में जा चुके थे। बताया जा रहा है कि चारों दोस्त संजय साकेत उम्र 28 साल प्रेमदास उम्र 29 साल, रवि साकेत उम्र 26 साल तीनो निवासी जैतपुर विंध्यनगर ( SINGRAULI  ) और विनोद उम्र 25 साल निवासी बनौली जयंत ( SINGRAULI  ) मंगलवार को डैम में नहाने के लिए गए थे।

नहाने के दौरान हुआ हादसा

नहाते समय दो दोस्तों के डूबने के बाद दोनो युवकों ने परिजनों और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम डैम में डूबे युवकों की स्थानीय मछुआरों के सहयोग से तलाश करने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली।

SINGRAULI के 02 युवक डैम में डूबे, नहाने के दौरान हुआ हादसा

शाम होने की वजह से डैम में डूबे दोनो युवकों की तलाश नहीं हो पाई है। जैतपुर के स्थानीय पार्षद रामजी साकेत ने घटना की सूचना एडिशनल एसपी एसके वर्मा ( SINGRAULI  ) को दी। चूंकि घटनास्थल यूपी में लिहाजा एएसपी श्री वर्मा ने शक्तिनगर पुलिस से संपर्क कर एसडीआरएफ की टीम बुलाकर तलाश करने को कहा है। वहीं बुधवार को सिंगरौली ( SINGRAULI  ) की एसडीआरएफ की टीम को भी युवकों की तलाश के लिए भेजा जाएगा।

SINGRAULI के 02 युवक डैम में डूबे, नहाने के दौरान हुआ हादसा
SINGRAULI के 02 युवक डैम में डूबे, नहाने के दौरान हुआ हादसा

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment