SIDHI जिले में पहुंचे 10 जंगली हाथी, कर रहे नुकसान

SIDHI  सीधी- पोड़ी रेंज के गांव फुलवा व गोली पहरी में पहुंचे जंगली हाथी, 10 की संख्या में आए हाथी, छत्तीसगढ़ बार्डर से लगा है क्षेत्र, हथिया क्षेत्र में कर रही तोड़ फोड़, जंगल विभाग ने लोगों को जंगल से दूर रहने की दि हिदायत, संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र के परिक्षेत्र पोड़ी का मामला

मध्यप्रदेष के सीधी SIDHI  जिले के पोडी रेंज के ग्राम फुलवा व गोली पहरी में आज करीब 10 की संख्या में जंगली हाथी पहुॅच गये है, यह हार्थी छत्तीसगढ की ओर से आये है ऐसा बताया जा रहा है, हलाकी हाथियो के आने से क्षेत्र के लोग काफी भयभीत है, और SIDHI  जंगल विभाग के कर्मचारी फिलहाल मौके पर पहुॅचे है और हाथियो को वापस भेजना का कार्य में लगे है, हलाकि SIDHI जंगल विभाग के कर्मचारियो ने ग्रामीणो को हाथियो से दूर रहने की सलाह भी दे रहे है।

करा रहे मुनादी

हाथी के मूवमेंट की सूचना मिलते ही वन अमला सुरक्षा के लिहाज से सावधानी बरत रहा है। वन विभाग को हाथी के मूवमेंट की सूचना मिली है। SIDHI  वन विभाग ने इससे लगे ग्राम में अलर्ट घोषित किया है। आस-पास के अन्य गांवो में मुनादी कराकर लोगों को जंगल की ओर न जाने समझाइश दी जा रही है।

10 हाथियों का दल पहुंचा

हाथियों का यह दल क्षेत्र में लगातार उत्पात मचाए हुए है . खेतों में धान की फसलों को भी हाथियों ने नुकसान पहुंचाया. जिसकी वजह से वन विभाग के साथ साथ ग्रामीण भी परेशान है

SIDHI जिले में पहुंचे 10 जंगली हाथी, कर रहे नुकसान

Singrauli : नवानगर के महुआमोड में हुआ हादसा, ट्रेलर के कारण बाइक सवार की मौत

केरल में आतिशबाजी के दौरान पटाखों में विस्फोट, 150 से ज्यादा लोग घायल

हमारी अन्य खबर पढ़ने और देखने के लिए हमारे व्हाट्सएपग्रुप में आज ही जुड़िये और पाइये हर मिनिट ताजा खबर

Exit mobile version