SINGRAULI – सिंगरौली जिले के नवानगर थाना के महुआ मोड के पास निर्माणाधीन नाली का सेटरिंग निकालते समय एक हादसा हो गया, जिसमें दो मजदूर दब गये, घटना की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम मैाके पर पहुच कर मजदूरो को निकालने का प्रयास किया, जिसमे 04 घंटे के बाद एक मजदूर को सुरक्षित निकाल लिया गया जिसके बाद दूसरे मजदूर को भी निकालने का प्रयास किया जाने लगा, हादसा उस वक्त हुआ जब निर्माणाधीन नाली के सेटरिंग को मजदूरो के माध्यम से निकाला जा रहा था, उसी समय नाली मिट्टी समेत धस गयी जिसके कारण मजदूर दब गये, लिहाजा जिला प्रषासन रेस्क्यू कर अब दूसरे मजदूर को निकालने का प्रयास कर रहा हैं.
मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।