MP में सिर कटी मिली लाश, 600 मीटर दूर पेड़ के तने में फंसा मिला सिर

MP – राहतगढ़ थाना क्षेत्र के टेहरा- टेहरी गांव में राधारानी साहू (65) की गर्दन काटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने उसके पति खूबचंद साहू पर हत्या की आशंका जताई है, जो घटना के बाद से फरार है।

पुलिस का कहना है कि आरोपी ने पहले महिला की गर्दन धड़ से अलग की, उसके बाद सिर के बालों को रस्सी से बांधकर घर से करीब 600 मीटर दूर पेड़ के तने में फंसा दिया।

सिर कटा शव देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने पंचनामा बनाकर सिर की सचिंग शुरू की। गांव से कुछ मीटर दूर ज्वालादेवी मंदिर रोड पर एक पेड़ के तने के बीच सिर नजर आया।

रात को घर में हुए थे भजन

पुलिस ने गांव के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि खूबचंद के घर रात में भजन हुए थे। देर रात करीब 1.30 बजे लोगों ने राधारानी और खूबचंद को एक साथ देखा था। सुबह राधारानी का खून से लथपथ शव पड़ा मिला। फिलहाल पुलिस खूबचंद को राधारानी की हत्या का आरोपी मानकर उसकी तलाश में जुटी है।

MP में सिर कटी मिली लाश, 600 मीटर दूर पेड़ के तने में फंसा मिला सिर

Singrauli : नवानगर के महुआमोड में हुआ हादसा, ट्रेलर के कारण बाइक सवार की मौत

केरल में आतिशबाजी के दौरान पटाखों में विस्फोट, 150 से ज्यादा लोग घायल

हमारी अन्य खबर पढ़ने और देखने के लिए हमारे व्हाट्सएपग्रुप में आज ही जुड़िये और पाइये हर मिनिट ताजा खबर

Exit mobile version