Chhatarpur News : खजुराहो थाना क्षेत्र के गडरपुरा भरवा गांव में एक युवक ने हनुमान मंदिर में रखी गदा से पीट-पीटकर अपने ही पिता की हत्या कर दी। आरोपी ने सोमवार सुबह 5.30 बजे वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान बचाव करने मौके पर पहुंचे चचेरे भाई पर भी हमला कर दिया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। आरोपी युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है।
Chhatarpur News : ग्रामीणों का कहना है रामपाल की दिमागी हालत ठीक नहीं है। जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती है, उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ने लगती है। कई सालों से उसका इलाज भी चल रहा है। रामपाल के तीन भाई हैं। जमीन बंटवारे को लेकर उसका आए दिन पिता से विवाद होता था वो चाहता था कि उसके दादा के नाम की जमीन भी उसे मिले दो दिनों से उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ रही थी। इस कारण परिजन ने उसे घर में ही रस्सी से बांध दिया था।
Chhatarpur News : पिता की मौके पर ही हो गई मौत रात को रामपाल ने खुद को रस्सी से खोल लिया और घर से भाग गया। वह पहले नहाया। इसी दौरान वह पिता से जमीन को लेकर विवाद करने लगा। विवाद के दौरान ही उसने मंदिर से गदा उठाई और पिता को पीटने लगा। पिता मनकू पाल पर गदा से कई वार किए। पिता की मौके पर ही मौत हो गई। इसी दौरान जो सामने आया, आरोपी ने उस पर हमला किया। चचेरे भाई महेश पाल को भी बुरी तरह से घायल कर दिया है। खजुराहो एसडीओपी नवीन दुबे ने मृतक मनकू के परिजन सुरेंद्र पाल ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। आरोपी रामपाल को गिरफ्तार कर लिया है। मर्ग कायम करके मामले की जांच की जा रही है।
Chhatarpur News : जांच के दौरान बड़बड़ाता रहा
आरोपी पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके रस्सी से ही हाथ बांधकर पुलिस ने मौके पर पंचनामा बनाने सहित सारी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान घटना स्थल पर आरोपी रामपाल पूरे समय कुछ न कुछ बड़बड़ाता रहा। बड़बड़ाते हुए कहा कि इसने अभी एक लात मारी है। देखो यहां एक डंडा भी मार दिया है। देखो मैंने अपने पिता का खून पिया था। बीच बीच में वह अपने बच्चों का भी जिक्र कर रहा था। उसने कहा हमारे बच्चे बेचारे भूखे रो रहे हैं। भूखे हैं हमारे बच्चे।
पत्नी-बच्चों का बुरा हाल
इस हत्या की घटना के बाद आरोपी को पत्नी और बच्चों का बुरा हाल है। उसकी दो बेटियां और एक बेटा है। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है। वीभत्स घटना होने के कारण शाम तक घर में भोजन नहीं बना इस कारण बेटियों उषा, अनन्या सहित तीनों रहे।








