दिवाली को लेकर SINGRAULI के होटलों में खपाने लगे नकली खोवे

By: शुलेखा साहू

On: Sunday, October 27, 2024 10:38 PM

दिवाली को लेकर SINGRAULI के होटलों में खपाने लगे नकली खोवे
Google News
Follow Us

दिवाली का पर्व नजदीक आते ही होटलों नकली मावा एवं खोवा के खपाने का कार्य कई कथित होटल व्यवसायी करने लगे हैं। वही आरोप है कि खाद्य औषधि अमला जांच पड़ताल करने में भी समुचित तरीके से नही कर रहा है।

होटल के काउंटरों में सजने लगी सिंथेटिक खोवे की रंग-बिरंगी मिठाइयां बनने लगी हैं। वही कई होटल में गंदगी व कीचड़ की भी भरमार, ग्राहकों के स्वास्थ्य से हो रहा खिलवाड़ किया जा रहा है। खुले में बिक रही खाद्य सामग्रियों पर भिन्न भिनाती मक्खी व मच्छरों का डेरा रहता है।

मिठाइयों के नाम पर मीठा जहर बिक्री कर ग्राहकों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़, किये जाने का आरोप है । वही यह भी आरोप है कि खाद्य औषधि निरीक्षक के एक सूत्रीय कार्यक्रम के चलते होटल संचालकों की मनमानी चल रही है। यदि सूत्रों की माने तो प्रत्येक दुकान से 5 हजार से लेकर 20 हजार तक सुविधा शुल्क वसूल किया जा रहा है।

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment