SIDHI – मध्य प्रदेश के सीधी SIDHI जिले में फर्जी उप निरीक्षक बनकर महिला से ठगी करने वाले युवक को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, गिरफ्तार युवती के पास से वर्दी सहित अन्य कागजात को भी कोतवाली पुलिस ने जप्त किया है .
आप बता दे कि युवती पुलिस उप निरीक्षक बनकर महिला से ठगी किया था जिसकी शिकायत पर आखिरकार पुलिस ने कार्यवाही करते हुए फर्जी पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है.
यू तो आपने कई सारे फर्जी अधिकारियों के किस्से कहानियां सुनी होगी लेकिन यह जो खबर है मध्य प्रदेश के सीधी SIDHI जिले से हैं मध्य प्रदेश के सीधी SIDHI जिले में कोतवाली पुलिस को एक शिकायत मिली कि नौकरी दिलाने के नाम से पुलिस उप निरीक्षक ने पैसे लिए थे .
जब महिला को रोजगार नहीं मिला तो पीड़ित महिला शांति साकेत ने कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई एवं अपने दुख को बयां किया हालांकि कोतवाली पुलिस ( SIDHI ) ने महिला के शिकायत को तत्काल कार्यवाही करते हुए फर्जी उप निरीक्षक युवती को गिरफ्तार कर लिया है.
Singrauli : नवानगर के महुआमोड में हुआ हादसा, ट्रेलर के कारण बाइक सवार की मौत
केरल में आतिशबाजी के दौरान पटाखों में विस्फोट, 150 से ज्यादा लोग घायल
हमारी अन्य खबर पढ़ने और देखने के लिए हमारे व्हाट्सएपग्रुप में आज ही जुड़िये और पाइये हर मिनिट ताजा खबर