भोपाल में 7 दिसंबर को IBC24 ‘माइंड समिट’, दिग्गज हस्तियां करेंगी संवाद
सतना। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 7 दिसंबर को IBC24 का बहुप्रतीक्षित ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोग्रेस’ का आयोजन होगा। यह आयोजन राजनीति, धर्म, शिक्षा, स्वास्थ्य और खेल जैसे क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियों को एक मंच पर लाएगा, जहां वे प्रदेश के विकास से जुड़े मुद्दों पर संवाद करेंगे।
समिट का आयोजन भोपाल के होटल ताज में सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक होगा। IBC24 के एडिटर इन चीफ रवि कांत मित्तल ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, कैलाश विजयवर्गीय समेत कई प्रमुख नेता और मंत्री सत्र में भाग लेंगे। विपक्षी नेता विवेक तन्खा, अरुण यादव और सज्जन सिंह वर्मा भी अपनी राय रखेंगे।
हिंदुत्व के प्रखर समर्थक और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री समिट का प्रमुख आकर्षण होंगे। वे हिंदू एकता और उससे जुड़े विवादों पर सवालों का जवाब देंगे।
इसके अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य और खेल जैसे विषयों पर विशेषज्ञों के साथ संवाद होगा। इस अवसर पर मिसाल कायम करने वाली हस्तियों को सम्मानित भी किया जाएगा। IBC24 जनता और सरकार के बीच संवाद स्थापित करने के अपने उद्देश्य के तहत इस महामंच का आयोजन कर रहा है।