मध्य प्रदेश

Indore : ट्यूशन के सवाल को नहीं पढ़ा बच्चा तो शिक्षिका ने चिपका दी गर्म प्रेस

Indore : मध्य प्रदेश से खबर है जहां एक टीचर की क्रूरता सामने आई है फिलहाल छात्र एवं उनके परिजन थाना पहुंचकर टीचर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। वहीं अब ट्यूशन भेजने वाले मां-बाप भी सतर्क हो गए है।

पूरा मामला मध्य प्रदेश के इंदौर Indore  शहर का है जहां टीचर का क्रूरता का मामला सामने आया है यहां ट्यूशन पढ़ने गए चौथी के छात्र से शिक्षिका दीपिका जैन ने क्रूरता किया है और गर्म प्रेस उसके हाथ में चिपका दिया। बच्चा हर रोज की तरह ट्यूशन गया और जब घर लौटा तो उसके हाथ जले थे जब उसकी मां ने पूछा कि हाथ में जलने की क्या वजह है तो उसनई डर के वजह से कुछ भी नहीं बताया। हालांकि उसके अन्य दोस्तों ने ट्यूशन टीचर द्वारा जलाने की बात कही। इस बात से परिवार नाराज हो गया और मल्हारगंज थाने पहुंचकर ट्यूशन टीचर दीपिका जैन के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

पुलिस की माने तो फरियादी गजेंद्र सिंह निवासी बड़ा गणपति थाने पहुंचे और शिक्षिका दीपिका जैन के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करवाया । आपको बता दे की गजेंद्र के बेटे विधान जो की 8 साल के हैं वह कक्षा चौथी पढ़ते हैं और रोज की तरह ही ट्यूशन गए थे इसके बाद जब घर लौटे तो हुए घायल अवस्था में मिला। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Indore : ट्यूशन के सवाल को नहीं पढ़ा बच्चा तो शिक्षिका ने चिपका दी गर्म प्रेस
Indore : ट्यूशन के सवाल को नहीं पढ़ा बच्चा तो शिक्षिका ने चिपका दी गर्म प्रेस

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button