Kuno Cheetah : युवक ने गर्मी में चीते को पिलाया पानी,वीडियो हुआ वायरल

By: शुलेखा साहू

On: Sunday, April 6, 2025 3:52 PM

Kuno Cheetah : युवक ने गर्मी में चीते को पिलाया पानी,वीडियो हुआ वायरल
Google News
Follow Us

Kuno Cheetah :  श्योपुर. पेड़ की छांव में मादा चीता ज्वाला और उसके चार शावक ( Kuno Cheetah ) आराम कर रहे हैं। तभी एक युवक पानी से भरी प्लास्टिक की कट्टी और स्टील की परात लेकर बढ़ता है। छांव में लेटे चीतों से 5 कदम पहले परात रखकर उसमें पानी भरता है,

कम..कम…कहकर चीतों को पानी पीने के लिए बुलाता। चीता ज्वाला मानो बात समझ जाती है और उठती है। पीछे-पीछे शावक भी उठते हैं। चीते परात में पानी पीने लगते हैं।

यह दृश्य शनिवार सुबह विजपयुर के उमरीकला के पास खेतों के पास का है। 41 सेकंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहे शख्स को कोई चीता मित्र तो कोई ट्रेकिंग टीम का सदस्य बता रहा है।

विभागीय सूत्र ( Kuno Cheetah ) बताते हैं, वह सत्यनारायण गुर्जर है, चीता ट्रैकिंग टीम ( Kuno Cheetah ) की गाड़ी का ड्राइवर है। हालांकि विभागीय अफसर कुछ भी कहने से इनकार कर रहा हैं।

वीडियो के बाद शनिवार शाम कूनो प्रबंधन ( Kuno Cheetah ) ने ड्राइवर को हटा दिया। ज्वाला और शावक एक माह से खुले जंगल में हैं। शुक्रवार को इसी क्षेत्र में उसने 5 बकरियों का शिकार किया था।

एक दिन पहले यहीं बकरियों का शिकार

कूनो नेशनल पार्क ( Kuno Cheetah ) में लगभग एक माह पहले खुले जंगल में छोड़ी गई ज्वाला और 4 शावक पिछले माह श्यामपुर क्षेत्र में निकल गए थे। पिछले तीन दिन से वे विजयपुर के उमरीकला क्षेत्र में नजर आ रहे हैं। शुक्रवार शाम को ही ज्वाला फैमिली ने 5 बकरियों का शिकार किया था। शिकार के दौरान ग्रामीणों ने ट्रेकिंग टीम के एक सदस्य से धक्कामुक्की भी की थी।

Kuno Cheetah : युवक ने गर्मी में चीते को पिलाया पानी,वीडियो हुआ वायरल
Kuno Cheetah : युवक ने गर्मी में चीते को पिलाया पानी,वीडियो हुआ वायरल

SINGRAULI – नए साल का जश्न मानाने घर से निकले थे 04 दोस्त, सेफ्टी टैंक में मिला एक साथ 04 शव

अपने आस पास के खबरों के लिए क्लीक करें

फैशन डिजाइनिंग के लिए क्लीक करें

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment