MP – खंडवा में 8 की मौत, कुआं साफ करने उतरे सभी की मौत

By: शुलेखा साहू

On: Friday, April 4, 2025 10:52 AM

MP - खंडवा में 8 की मौत, कुआं साफ करने उतरे सभी की मौत
Google News
Follow Us

MP खंडवा -गणगौर विसर्जन से पहले छैगांवमाखन के पास कोंडावद गांव में गुरुवार शाम 4 बजे कुआं साफ करने उतरे दो युवक मीथेन गैस से बेहोश हो गए। उन्हें बचाने के लिए एक-एक कर छह और लोग कुएं में उतरे। जहरीली गैस के कारण सभी बेहोश हो गए और कुएं की गाद में फंस गए।

इस हादसे में सभी 8 लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर राहत दल मौके पर पहुंचा। रात 8:15 बजे तके सभी शव कुएं से निकाले गए और पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल खंडवा भेजे गए।

ग्रामीणों के मुताबिक, कुआं 27 फीट गहरा था। इसमें 5 फीट तक कीचड़ और कचरा जमा था। गांव में शाम 5 बजे गणगौर विसर्जन का कार्यक्रम था। मृतकों में वासुदेव उर्फ बलिराम (40), राकेश (23), पूर्व सरपंच मोहन ( 55 ), अनिल (30), शरण (38), अर्जुन ( 33 ), गजानंद (25), अजय ( 26 ) शामिल हैं।

4-4 लाख मुआवजे का ऐलान

वहीं मृतकों के परिजनों को मुआवजे का ऐलान भी कर दिया गया है. जिला कलेक्टर ने कुएं में जान गंवाने वालों के परिवार वालों को चार-चार लाख की आर्थिक सहयता देने का ऐलान किया है. इस हृदयविदारक हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है. मृतकों के परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव के बुजुर्गों के अनुसार, यह कुआं वर्षों से त्योहारों पर मूर्ति और जवारे विसर्जन के लिए इस्तेमाल होता आ रहा था, लेकिन इस बार यह एक बड़ी दुर्घटना का कारण बन गया.

खंडवा के छैगांव माखन तहसील के कोंडावत गांव की घटना

हादसा खंडवा जिले के छैगांव माखन तहसील के कोंडावत गांव में हुआ. स्थानीय लोगों ने बताया कि कुएं की सफाई के लिए पहले एक व्यक्ति नीचे उतरा था. इसके बाद वह बाहर नहीं निकला. लोगों ने जब आवाज लगाई तो कुछ भी सुनाई नहीं दिया.  इसके बाद नीचे गए लोगों का हाल जानने के लिए एक-एक कर सात और लोग उतरे. लेकिन कुएं की तलहटी में फैले जहरीली गैस और दलदल होने के चलते सभी फंस गए और दम घुटने से आठों व्यक्तियों की मौत हो गई.

क्रेन की मदद से निकाले सभी शव

कुएं में गए 8 लोगों के बाहर नहीं आने पर स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. फिर छैगांव माखन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, इसके बाद एंबुलेंस और क्रेन भी घटनास्थल पर आई. जिला प्रशासन और खंडवा एसडीएम बजरंग बहादुर भी पहुंच गए. जिसके बाद एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने क्रेन के जरिये कुएं से सभी के शव निकाले.

सीएम मोहन यादव ने किया मुआवजे का ऐलान

सीएम मोहन ने खंडवा में हुए हादसे पर मुआवजे का ऐलान किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ‘खंडवा जिले अंतर्गत छैगांवमाखन क्षेत्र के कोंडावत गांव में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में गणगौर विसर्जन के लिए कुएं की सफाई हेतु उतरे एक व्यक्ति के दलदल में फंसने पर बचाने के प्रयास में एक के बाद एक कुएं में उतरे अन्य सात व्यक्ति भी अंदर फंस गए. कुएं में जहरीली गैस से दम घुटने के कारण सभी आठ व्यक्तियों के काल कवलित होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है.’ उन्होंने आगे लिखा, ‘घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस-प्रशासन-होम गार्ड्स एवं एसडीईआरएफ की टीम द्वारा जॉइंट रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. दुःख की इस घड़ी में सभी शोकाकुल परिजनों के साथ मेरी गहरी शोक संवेदनाएं हैं. सभी मृतकों के परिवारजनों को ₹4-4 लाख की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं. परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि सभी पुण्यात्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.’

SINGRAULI – नए साल का जश्न मानाने घर से निकले थे 04 दोस्त, सेफ्टी टैंक में मिला एक साथ 04 शव

अपने आस पास के खबरों के लिए क्लीक करें

फैशन डिजाइनिंग के लिए क्लीक करें

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment