MP – मध्यप्रदेश में दलित कीपीट पीट कर हत्या, अब तक 04 आरोपी गिरफ्तार
MP – शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के इंदरगढ़ गांव में जमीन विवाद को लेकर सरपंच और 7 अन्य लोगों ने 30 वर्षीय एक दलित व्यक्ति की कथित तौर पर पीट- पीटकर हत्या कर दी।
मंगलवार शाम युवक नारद जाटव का अपने पड़ोसी सरपंच पदम सिंह से विवाद हो गया। इसके बाद सरपंच के परिवार ने युवक को लाठियों से पीटा।
गंभीर हालत में युवक को शिवपुरी मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां देर रात उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि नारद पर हमला इसलिए किया गया, क्योंकि उसने और उसके मामा ने गांव में सरपंच पदम धाकड़ के होटल तक उनकी जमीन से सड़क बनाने पर आपत्ति जताई थी।
कोतवाली थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौर ने बताया कि सड़क को लेकर हुए विवाद के बाद नारद ने कथित तौर पर एक आम बोरवेल से होटल तक पानी की आपूर्ति लाइन हटा दी।
इसके बाद धाकड़ और उसके परिवार ने उसे पीटना शुरू कर दिया। पुलिस ने बुधवार को मामले में मुख्य आरोपी पदम सिंह समेत चार को गिरफ्तार कर लिया।
आठों आरोपियों के खिलाफ हत्या सहित अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
दूसरी ओर हत्या की घटना के विरोध में दिन में फरियादी पक्ष के लोगों ने सुभाषपुरा थाने के पास ग्वालियर देवास राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्काजाम भी किया।