MP NEWS – रेलवे स्टेशन में चाय बेचते हुए परिवार का भरण पोषण करने वाले युवक ने पत्नी, उसके प्रेमी और ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग होकर फांसी लगाकर सुसाइड कर ली। डिजिटल सुसाइड नोट और परिजनों के प्राथमिक बयान के बाद मृतक के परिजन संबंधितों पर एफआईआर कराने 20 दिन से घमापुर थाना के चक्कर काट रहे हैं।
मृतक का बड़ा भाई नरेंद्र कुमार शर्मा ने फरियाद लेकर रोज घमापुर थाना पहुंच रहा है। फरियादी का कहना है कि पहले पुलिस ने कहा कि आप भाई की तेरहवीं वगैरह कर लो इसके बाद पुलिस अपनी कार्रवाई करेगी। घमापुर थाना पहुंचे नरेंद्र शर्मा निवासी न्यू कछियाना लालमाटी ने बताया कि छोटे भाई मयंक शर्मा का विवाह 2017 में दीक्षा के साथ हुआ था।
शादी के बाद सब कुछ ठीक था, लेकिन बीते 2 सालों से मयंक और दीक्षा के बीच में किसी तीसरे से बात करने के चक्कर में लड़ाई झगड़ा होने लगे। दोनों की 2 बेटियां भी हैं। कुछ माह पहले दीक्षा को उसके पति मयंक ने किसी से बात करते हुए पकड़ लिया, जिसके बाद दीक्षा अपने मायके शास्त्री नगर मेडिकल चली गई।
दीक्षा के मायके वाले भी उसी का सपोर्ट करते थे, उससे नहीं पूछे की तुम किस लड़के से बात करती हो। इसी विवाद के चलते भाई मयंक पर घरेलू हिंसा का प्रकरण दर्ज करा दिया गया। प्रताड़ित और दुखी होकर भाई मयंक ने 3 अप्रैल को आत्महत्या की कोशिश की। अस्पताल में उपचार कराने के बाद मयंक की हालत में सुधार हुआ।
9 जून को प्रताड़ित मयंक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए बाद में जांच-पड़ताल करने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि आप अपने भाई का कार्यक्रम करो, दोषियों पर कार्रवाई होगी, लेकिन अब तक उक्त मामले में कुछ नहीं हुआ। मरने से पहले भाई मयंक ने मौत के लिए जिम्मेदार पत्नी, सास, साली सहित अन्य लोगों के नाम पर मोबाइल पर लिखे थे।

SINGRAULI – नए साल का जश्न मानाने घर से निकले थे 04 दोस्त, सेफ्टी टैंक में मिला एक साथ 04 शव
अपने आस पास के खबरों के लिए क्लीक करें
फैशन डिजाइनिंग के लिए क्लीक करें
MP NEWS – रेलवे स्टेशन में चाय बेचते हुए परिवार का भरण पोषण करने वाले युवक ने पत्नी, उसके प्रेमी और ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग होकर फांसी लगाकर सुसाइड कर ली। डिजिटल सुसाइड नोट और परिजनों के प्राथमिक बयान के बाद मृतक के परिजन संबंधितों पर एफआईआर कराने 20 दिन से घमापुर थाना के चक्कर काट रहे हैं।
मृतक का बड़ा भाई नरेंद्र कुमार शर्मा ने फरियाद लेकर रोज घमापुर थाना पहुंच रहा है। फरियादी का कहना है कि पहले पुलिस ने कहा कि आप भाई की तेरहवीं वगैरह कर लो इसके बाद पुलिस अपनी कार्रवाई करेगी। घमापुर थाना पहुंचे नरेंद्र शर्मा निवासी न्यू कछियाना लालमाटी ने बताया कि छोटे भाई मयंक शर्मा का विवाह 2017 में दीक्षा के साथ हुआ था।
शादी के बाद सब कुछ ठीक था, लेकिन बीते 2 सालों से मयंक और दीक्षा के बीच में किसी तीसरे से बात करने के चक्कर में लड़ाई झगड़ा होने लगे। दोनों की 2 बेटियां भी हैं। कुछ माह पहले दीक्षा को उसके पति मयंक ने किसी से बात करते हुए पकड़ लिया, जिसके बाद दीक्षा अपने मायके शास्त्री नगर मेडिकल चली गई।
दीक्षा के मायके वाले भी उसी का सपोर्ट करते थे, उससे नहीं पूछे की तुम किस लड़के से बात करती हो। इसी विवाद के चलते भाई मयंक पर घरेलू हिंसा का प्रकरण दर्ज करा दिया गया। प्रताड़ित और दुखी होकर भाई मयंक ने 3 अप्रैल को आत्महत्या की कोशिश की। अस्पताल में उपचार कराने के बाद मयंक की हालत में सुधार हुआ।
9 जून को प्रताड़ित मयंक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए बाद में जांच-पड़ताल करने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि आप अपने भाई का कार्यक्रम करो, दोषियों पर कार्रवाई होगी, लेकिन अब तक उक्त मामले में कुछ नहीं हुआ। मरने से पहले भाई मयंक ने मौत के लिए जिम्मेदार पत्नी, सास, साली सहित अन्य लोगों के नाम पर मोबाइल पर लिखे थे।








