MP News : देवास विधायक के बेटे का कटा 29 हजार का चालान, जानिए पूरा मामला

By: इमरत कुमार

On: Monday, August 12, 2024 7:35 AM

MP News : देवास विधायक के बेटे का कटा 29 हजार का चालान, जानिए पूरा मामला
Google News
Follow Us

MP News : उज्जैन नागपंचमी पर देवास के एक बीजेपी विधायक के बेटे ने वाहनों के काफिले के साथ महाकालेश्वर मंदिर परिसर में महाकाल महालोक में प्रवेश कर लिया. अंदर कारों को देखकर मौके पर मौजूद कलेक्टर और एसपी ने उन्हें जब्त कर लिया. तीनों कारों के खिलाफ 29,500 रुपये का चालान काटा गया और उन्हें छोड़ दिया गया.

महाकाल महालोक के नंदी द्वार से प्रवेश

नागपंचमी के अवसर पर पुलिस ने यातायात की विशेष व्यवस्था की थी. ( MP News ) मंदिर क्षेत्र के अधिकांश मार्गों पर वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, जबकि कुछ मार्ग सिंगल-लेन थे। इसके बावजूद देवास से बीजेपी विधायक गायत्री राजे के बेटे विक्रम सिंह सुरक्षा व्यवस्था को दरकिनार कर गाड़ियों के काफिले के साथ महाकाल महालोक के नंदी द्वार में प्रवेश कर गए.

कलेक्टर और एसपी ने कार जब्त कर ली

मौके पर मौजूद कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा ने तुरंत वाहनों को रोका और चालकों को फटकार लगाई. इसके बाद वाहनों को जब्त कर ट्रैफिक थाने भेज दिया गया. यहां तीनों कारों का 29 हजार पांच सौ रुपये का चालान किया गया है। इसके बाद वाहनों को छोड़ा गया।

MP News : देवास विधायक के बेटे का कटा 29 हजार का चालान, जानिए पूरा मामला
MP News : देवास विधायक के बेटे का कटा 29 हजार का चालान, जानिए पूरा मामला
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment