REWA – ईद की खुशियां मातम में बदल गई, 4 दोस्त की मौत

REWA  – रीवा जिले में सोमवार को हुए एक सड़क हादसे में ईद की खुशियां मातम में बदल गई। टनल घूमकर लौट रहे बाइक सवार 4 युवक हाइवा की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में 2 नाबालिग हैं। REWA  रीवा – गुढ़ मार्ग पर महसांव में चौडियार मोड़ के समीप दोपहर बाद हुई इस दुर्घटना में शामिल हाइवा ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है।

REWA  – गुढ़ थाना प्रभारी शैल यादव ने बताया कि बाइक में सवार 4 लोग रीवा-सीधी मार्ग पर स्थित टनल घूमने के बाद रीवा REWA  की ओर लौट रहे थे। ये लोग सामने से आ रहे हाइवा ट्रक की चपेट में आ गए। ऐसा बताया जा रहा है। कि ओवरटेक के चक्कर में यह हादसा हुआ है।

मृतकों की शिनाख्त मोहम्मद शादाब पुत्र मोहम्मद उस्मान 24 वर्ष निवासी किटवरिया थाना चोरहटा, मोहम्मद अफरोज पुत्र मोहम्मद शरीफ 17 वर्ष निवासी किटवरिया थाना चोरहटा, मोहम्मद जुम्मन पुत्र मोहम्मद उमर 18 वर्ष निवासी पोखरी टोला थाना समान एवं सत्यम कोरी पुत्र उदय राज 15 वर्ष निवासी संजय नगर समान रीवा के रूप में हुई है।

8 दोस्त गए थे टनल घूमने

बताया जा रहा है कि रीवा REWA  से 8 दोस्त घूमने के लिए गए थे। वहां से लौटते समय 4 दोस्त समोसा खाने के लिए रुक गए थे। जबकि ये चारों आगे निकल आए और हाइवा ट्रक की चपेट में आ गए। जैसे ही ये लोग समोसा खाकर आगे बढ़े, तो इन्हें साथियों के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मिली।

इस हादसे की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजन संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय REWA  पहुंचने लगे। अस्पताल में चीख-पुकार मच गई। 3 परिवार में जहां ईद की खुशियां मनाई जा रही थी, वहां मातम छा गया। पुलिस ने बताया कि मृतकों के शव संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय की मरचुरी में रखा दिया गया है। मृतकों का पोस्टमार्टम मंगलवार को कराया जाएगा।

SINGRAULI – नए साल का जश्न मानाने घर से निकले थे 04 दोस्त, सेफ्टी टैंक में मिला एक साथ 04 शव

अपने आस पास के खबरों के लिए क्लीक करें

फैशन डिजाइनिंग के लिए क्लीक करें

 

 

REWA  – रीवा जिले में सोमवार को हुए एक सड़क हादसे में ईद की खुशियां मातम में बदल गई। टनल घूमकर लौट रहे बाइक सवार 4 युवक हाइवा की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में 2 नाबालिग हैं। REWA  रीवा – गुढ़ मार्ग पर महसांव में चौडियार मोड़ के समीप दोपहर बाद हुई इस दुर्घटना में शामिल हाइवा ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है।

REWA  – गुढ़ थाना प्रभारी शैल यादव ने बताया कि बाइक में सवार 4 लोग रीवा-सीधी मार्ग पर स्थित टनल घूमने के बाद रीवा REWA  की ओर लौट रहे थे। ये लोग सामने से आ रहे हाइवा ट्रक की चपेट में आ गए। ऐसा बताया जा रहा है। कि ओवरटेक के चक्कर में यह हादसा हुआ है।

मृतकों की शिनाख्त मोहम्मद शादाब पुत्र मोहम्मद उस्मान 24 वर्ष निवासी किटवरिया थाना चोरहटा, मोहम्मद अफरोज पुत्र मोहम्मद शरीफ 17 वर्ष निवासी किटवरिया थाना चोरहटा, मोहम्मद जुम्मन पुत्र मोहम्मद उमर 18 वर्ष निवासी पोखरी टोला थाना समान एवं सत्यम कोरी पुत्र उदय राज 15 वर्ष निवासी संजय नगर समान रीवा के रूप में हुई है।

8 दोस्त गए थे टनल घूमने

बताया जा रहा है कि रीवा REWA  से 8 दोस्त घूमने के लिए गए थे। वहां से लौटते समय 4 दोस्त समोसा खाने के लिए रुक गए थे। जबकि ये चारों आगे निकल आए और हाइवा ट्रक की चपेट में आ गए। जैसे ही ये लोग समोसा खाकर आगे बढ़े, तो इन्हें साथियों के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मिली।

इस हादसे की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजन संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय REWA  पहुंचने लगे। अस्पताल में चीख-पुकार मच गई। 3 परिवार में जहां ईद की खुशियां मनाई जा रही थी, वहां मातम छा गया। पुलिस ने बताया कि मृतकों के शव संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय की मरचुरी में रखा दिया गया है। मृतकों का पोस्टमार्टम मंगलवार को कराया जाएगा।

SINGRAULI – नए साल का जश्न मानाने घर से निकले थे 04 दोस्त, सेफ्टी टैंक में मिला एक साथ 04 शव

अपने आस पास के खबरों के लिए क्लीक करें

फैशन डिजाइनिंग के लिए क्लीक करें

 

Exit mobile version