SIDHI NEWS – आंतकी हमले में मारे गये सीधी जिले के अनिल शुक्ला, आज होगा अंतिम संस्कार

SIDHI NEWS – सीधी जिले के मैकेनिकल इंजीनियर अनिल शुक्ला बीते दिन आंतकी हमले में मारे गये थे जिनका आज पार्थिव शरीर सीधी SIDHI  लाया जायेगा, इसके उपरांत इनका अंतिम संस्कार होगा।

आपको बतादे कि जम्मू कश्मीर में आंतकवादी हमले में सीधी SIDHI  जिले के मैकेनिकल इंजीनियर अनिल शुक्ला मारे गये, आज उनका शव गृहग्राम डिठौरा रामपुर नैकिन में दोपहर लाकर अंतिम संस्कार किया जायेगा, घटना के बाद से ही पूरे गांव में शोक की लहर है, आपको बतादे कि गांदरबल में सुरंग निर्माण के कैंपसाइड में आंतकियो ने हमला किया था, और अनिल शुक्ला जे पी पावर प्लांट जम्मू मे पदस्थ थे।

SIDHI NEWS – बेटी बनना चाहती है डाक्टर

जब हमारी टीम में इनकी बेटी से बात की तो उन्होने बताया कि पापा जुलाई में घर आये थे, और मुझे डाक्टर बनाना चाहते थे, अब मेरे पापा नही है, साथ ही घर के अन्य सदस्य का भी रो रो कर बुरा हाल है।

Rangoli Designs Rangoli :महज 15 मिनट में बनाएं बाल गोपाल की यह खूबसूरत रंगोली

Maruti Alto फिर अपने नए अंदाज में,फीचर्स के साथ लुक भी है बहुत जबरदस्त,देखिए

Gold and Silver Price : सोने-चांदी के कीमत में बढ़ोतरी, जानें अपने शहर का ताज़ा रेट

हमारी अन्य खबर पढ़ने और देखने के लिए हमारे व्हाट्सएपग्रुप में आज ही जुड़िये और पाइये हर मिनिट ताजा खबर

Exit mobile version