Singrauli जिले के सेफ्टी टैंक में एक साथ मिले 4 शव, रेस्क्यू कर शव को निकाला बाहर

Singrauli : सिंगरौली बरगवां में हुए इस सनसनीखेज मामले में देर रात करीब 7.45 पर सेफ्टी टैंक से चारों लोगों के शव निकाल लिए गए हैं। इसमें दो लोगों की पहचान हुई है। बताया जाता है कि मृतक सुरेश प्रजापति के परिजनों ने सुरेश एवं उसके साथी करण शाह की पहचान की है।

अन्य दो लोगों के शवों की पहचान होना अभी बाकी हैं। शवों को निकालकर जिला मुख्यालय स्थित पी एम हाउस ले जाया गया है। मौके पर जिले के आला अधिकारी बने हुए हैं।

Gold side maang tikka design : ये मांग टीका डिजाइन दुल्हन के माथे पर खूब जंचेंगे

सिंगरौली जिले के बरगवां थाना अंतर्गत बड़ोखर गांव में एक साथ चार शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं ।

सिंगरौली में एक साथ 4 शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही स्थानिक पुलिस बल मौके पर पहुंचा है और चार शव का पहचान करने में जुटी हुई है । लिहाजा किन कारण से इन सब की मौत हुई है अभी इसका भी पता नहीं चल सका है।

मामला बरगवां इलाके का है जहां मुख्य मार्ग किनारे एक बने सेफ्टी टैंक में चार व्यक्तियों का स्थानीय लोगों ने शव देखा है हालांकि स्थानीय लोगों ने जैसे ही शव को देखा इसकी जानकारी पुलिस पुलिस को दी, पुलिस घटना स्थल पर पहुंची है और शव को अपने में कब्जे में लेते हुए जांच शुरू कर दी।

घटना की जानकारी लगते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और यह पता लगाने में जुटे हुए हैं कि आखिर इन सभी की मृत्यु एक साथ कैसे हो गई। लिहाजा इस घटना के कारण क्षेत्र में सनसनी का माहौल भी निर्मित हो गया है। मरने वाले 2 लोगों की पहचान हो गई है।

photo by google

Singrauli : नवानगर के महुआमोड में हुआ हादसा, ट्रेलर के कारण बाइक सवार की मौत

केरल में आतिशबाजी के दौरान पटाखों में विस्फोट, 150 से ज्यादा लोग घायल

हमारी अन्य खबर पढ़ने और देखने के लिए हमारे व्हाट्सएपग्रुप में आज ही जुड़िये और पाइये हर मिनिट ताजा खबर

Exit mobile version