Singrauli : सिंगरौली जिले के तुलसी मार्ग निवासी कन्हैया शू सेंटर के संचालक अनिल सोनी कल से लापता है इनकी स्कूटी बिहारपुर के रस गंडा में मिली है, जिसके बाद हड़कंप मच गया है।
फिलहाल सिंगरौली पुलिस एवं छत्तीसगढ़ की बिहारपुर पुलिस युवक की तलाश में जुटी हुई है वही सिंगरौली जिले से उनके परिजन भी रसगंडा पहुंचे हैं एवं आसपास इलाकों में अनिल सोनी की तलाश शुरू कर दिया है।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी पहुंचे हैं एवं आसपास इलाकों में युवक को ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं। अब तक युवक का पता नहीं चल सका है बताया जा रहा है कि युवक काफी परेशान रहता था।(Singrauli )
Singrauli – बैढन का युवक रसगंडा में हुआ लापता, मौके पर मिली स्कूटी
मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।