SINGRAULI – जयंत चौकी क्षेत्र अंतर्गत सिंपलेक्स कॉलोनी के पास बने तालाब में पेट्रोलिंग कर रही सीआईएसएफ की गाड़ी असंतुलित होकर तालाब में गिर गई।
हादसे में एक हवलदार की मौत हो गई। पेट्रोलिंग गाड़ी में ड्राइवर सहित एक हवलदार और मुंशी सवार थे। घटना की सूचना पर जयंत पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। घटना अल सुबह चार बजे की है।
मिली जानकारी के अनुसार एनटीपीसी शक्तिनगर की सीआईएसएफ पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी रेलवे रैक की पेट्रोलिंग कर रही थी। पेट्रोलिंग गाड़ी सिंपलेक्स कॉलोनी में बने तालाब के पास से गुजरी तो कार का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे तालाब में जा गिरी और पलट गई।
जहां सीआईएसएफ हवलदार अरविंद कुमार पैठा उम्र 42 वर्ष निवासी झारखंड की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि पेट्रोलिंग कर रही गाड़ी तालाब में गिरने के बाद ड्राइवर सहित मुंशी बाहर निकल आए। लेकिन हवलदार अरविंद कुमार पैठा जिस तरफ बैठे थे उसी तरह गाड़ी पल्टी थी।
जिससे वह बाहर नहीं निकाल पाए और दबने के कारण उनकी मौत हो गई। फिलहाल जयंत पुलिस ने शव को बाहर निकालकर मार्ग कायम करते हुए शक्तिनगर पुलिस को शव सौंप दिया।
Singrauli : नवानगर के महुआमोड में हुआ हादसा, ट्रेलर के कारण बाइक सवार की मौत
केरल में आतिशबाजी के दौरान पटाखों में विस्फोट, 150 से ज्यादा लोग घायल
हमारी अन्य खबर पढ़ने और देखने के लिए हमारे व्हाट्सएपग्रुप में आज ही जुड़िये और पाइये हर मिनिट ताजा खबर